Advertisement

HDFC Bank को क्या हो गया? आज भी शेयर में भारी गिरावट... निवेशकों में कोहराम!

HDFC Bank के शेयरों में गिरावट की वजह से शेयर बाजार पर भी दबाव बढ़ा और वहां भी भारी गिरावट देखी जा रही है. एक तरह से आज शेयर बाजार (Share Market) में भारी बिकवाली का माहौल है. 

HDFC बैंक के शेयर में भारी गिरावट HDFC बैंक के शेयर में भारी गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

देश के सबसे बड़े बैंक (HDFC Bank) का संकट कम नहीं हो रहा है. मंगलवार का दिन बैंक के निवेशकों के लिए अमंगल साबित हुआ है. शेयर में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई है. HDFC Bank के शेयरों में गिरावट की वजह से शेयर बाजार पर भी दबाव बढ़ा और वहां भी भारी गिरावट देखी जा रही है. एक तरह से आज शेयर बाजार (Share Market) में भारी बिकवाली का माहौल है. 

Advertisement

दरअसल, जब से HDFC बैंक के तिमाही नतीजे आए हैं, तब से इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को शेयर 3 फीसदी से ज्यादा फिसल गए. जिससे HDFC बैंक के शेयर एक साल के न्यूनतम भाव पर पहुंच गया है. शेयर की कीमत फिसलकर 1425 रुपये तक पहुंच गई. HDFC बैंक में गिरावट से Bank Nifty में भी भूचाल आ गया, क्योंकि इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा वेटेज HDFC Bank का है. 

गिरकर 1425 रुपये तक पहुंचा HDFC बैंक का शेयर 

यही नहीं, आज HDFC बैंक ने 52वीक लो को भी तोड़ दिया है, जिससे निवेशकों में मायूसी का माहौल है. बैंक का 52वीक हाई 1757 रुपये है, जबकि आज यह गिरकर 1425 रुपये तक पहुंच गया. पिछले एक महीने में एचडीएफसी बैंक के शेयर 15 फीसदी गिर चुके हैं. आज की गिरावट के साथ ही HDFC बैंक का मार्केट कैप (Market Cap) घटकर 10.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
 
बता दें, पिछले हफ्ते HDFC Bank के शेयर लगातार तीन दिन गिरावट की सुनामी देखने को मिली थी. अगर तिमाही नतीजे पर नजर डालें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 28,470 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22,990 करोड़ रुपये रहा था. 

Advertisement

तिमाही नतीजे के बाद शेयर की उलटी चाल 

तीसरी तिमाही के दौरान HDFC बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.26 फीसदी रहा, जो बीते साल 1.23 फीसदी रहा था. जबकि नेट एनपीए 0.31 फीसदी रहा है जो पिछले वित्त वर्षके समान तिमाही में 0.33 फीसदी रहा था. 

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान HDFC Bank का डिपॉजिट्स 27.7 फीसदी के उछाल के साथ 28.47 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 22.29 लाख करोड़ रुपये रहा था. करंट अकाउंट डिपॉजिट्स 5.79 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि सेविंग अकाउंट डिपॉजिट 2.58 लाख करोड़ रुपये रहा.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement