Advertisement

बनवाना चाहते हैं मकान... तो जान लीजिए सरिये का भाव, दिल्ली से मुंबई तक ये रेट

Sariya Price Rise : सरिया का हाउस कंस्ट्रक्शन में अहम रोल होता है, इससे मकान में जितनी मजबूती आती है, तो उतना ही इसपर खर्च भी होता है. इसके दाम में उतार-चढ़ाव के मुताबिक ही House Construction का खर्च भी बढ़-घट जाता है.

मार्च की तुलना में अप्रैल में बहुत बढ़ गया सरिया का भाव मार्च की तुलना में अप्रैल में बहुत बढ़ गया सरिया का भाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

शहर छोटा हो या दिल्ली-मुंबई जैसी सिटी, यहां रहने वाले लगभग सभी लोगों का सपना होता है कि उनका अपना घर हो और अपने सपने के आशियाने को खड़ा करने के लिए वे जी-तोड़ मेहनत कर पाई-पाई जोड़ते हैं. लेकिन आज के समय में House Construction उन कामों में शामिल है, जो सबसे महंगे हो चुके हैं और इस पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है. पहले लाखों खर्च कर जमीन की खरीद फिर उस पर हाउस कंस्ट्रक्शन का खर्च, ऐसे में लोग सरिया (Sariya) सीमेंट (Cement) जैसे बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम कम होने का इंतजार करते हैं, ताकि उनकी जेब का बोझ कुछ कम हो सके. 

Advertisement

सस्ते होने का इंतजार पड़ गया भारी
अगर आप भी इस इंतजार में हैं, तो फिर ये खबर आपको झटका देने वाली है, क्योंकि नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही हाउस कंस्ट्रक्शन में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमत (Sariya Price) बढ़ गई है. मार्च की तुलना में कई शहरों में इसकी कीमत में 5000-7000 रुपये प्रति टन से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. दिल्ली से कानपुर और मुंबई से गोवा तक इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिली है. साल 2024 की शुरुआत में सरिया के दाम तेजी से घटे थे, लेकिन इसकी कीमतों में और गिरावट की आस लगाए बैठे लोगों के लिए कीमतों में इजाफा किसी झटके से कम नहीं है. 

कंस्ट्रक्शन के खर्च पर सरिया की कीमतों का असर
House Construction में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स में सीमेंट-ईंट-रेत के अलावा सरिया पर मोटा खर्च होता है. इसकी कीमतों में होने वाला बदलाव कंस्ट्रक्शन की लागत को बढ़ा या घटा सकता है. अगर सरिया के दाम में बढ़ोतरी होती है, तो आपकी जेब का खर्च बढ़ जाता है और इसमें गिरावट आने पर घट जाता है. आइए प्रमुख शहरों में Sariya की ताजा कीमत पर एक नजर डालते हैं...

Advertisement

TMT Steel Bar के दाम (18% GST के बिना)

शहर (राज्य) 27 मार्च 2024 17 अप्रैल 2024
कानपुर 44,500 रुपये/टन 51,000 रुपये/टन
गाजियाबाद 44,500 रुपये/टन 51,000 रुपये/टन
रायपुर (छत्तीसगढ़) 42,800 रुपये/टन 47,800 रुपये/टन
मुज्जफरनगर (यूपी) 44,500 रुपये/टन 51,000 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 48,000 रुपये/टन 52,200 रुपये/टन
दुर्गापुर (वेस्ट बंगाल) 43,200 रुपये/टन 48,700 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 48,700 रुपये/टन 50,500 रुपये/टन
मुंबई 49,000 रुपये/टन 51,100 रुपये/टन
गोवा 48,600 रुपये/टन 53,300 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 48,800 रुपये/टन 52,500 रुपये/टन
चेन्नई 47,300 रुपये/टन 50,200 रुपये/टन

फटाफट चेक करें अपने शहर में दाम 
सरिया की कीमतों में हर रोज बदलाव होता है और इस तेजी के बीच अगर आप अपने शहर में सरिया का लेटेस्ट प्राइस जानना चाहते हैं, तो फिर आयरोनमार्ट की वेबसाइट (ayronmart.com) चेक कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement