Advertisement

APY: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा नियम, सितंबर तक इस सरकारी पेंशन स्कीम में सबके लिए मौका

अटल पेंशन योजना एक सरकारी योजना है और इसे 9 मई 2015 में लॉन्च किया गया था. अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी. अटल पेंशन योजना का लाभ देश के किसी भी बैंक या पोस्टऑफिस के माध्यम से उठाया जा सकता है.

टैक्सपेयर्स ऐसे उठा सकते हैं अटल पेंशन स्कीम का लाभ. टैक्सपेयर्स ऐसे उठा सकते हैं अटल पेंशन स्कीम का लाभ.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की पात्रता के नियमों में केंद्र सरकार (Central Government) ने हाल ही में बड़ा बदलाव किया है. सरकार ने नए नियमों में का ऐलान करते हुए कहा था कि इनकम टैक्स का भुगतान (Taxpayers) करने वाले लोग इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं. हालांकि, नए नियम अभी लागू नहीं हुए हैं. ऐसे में टैक्सपेयर्स के पास अभी भी अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने का मौका है. इसके लिए उन्हें तुरंत इस स्कीम में निवेश करना होगा. 

Advertisement

कब से प्रभावी होगा नया नियम

अटल पेंशन योजना से जुड़ा नया नियम एक अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगा. इस तारीख से पहले देश के सभी टैक्सपेयर्स अटल पेंशन स्कीम में निवेश कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में टैक्सपेयर्स को इस स्कीम का लाभ मिलता रहेगा. मौजूदा नियम के अनुसार 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक सरकार की इस पेंशन योजना से जुड़ सकता है, भले ही वह इनकम टैक्स भरता हो या नहीं.

करोड़ों लोग कर रहे हैं निवेश 

इस कारण जो लोग अभी तक अटल पेंशन योजना से जुड़ चुके हैं या अगले महीने के अंत तक यानी 30 सितंबर 2022 तक इस स्कीम में खाता खुलवा लेते हैं, तो नया ऑर्डर लागू होने का उनके ऊपर कोई असर नहीं होगा. 4 जून तक नेशनल पेंशन योजना (National Pension Scheme) और अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या 5.33 करोड़ थी.

Advertisement

कब बंद हो जाएगा अकाउंट?

सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, नए नियम के लागू होने के बाद अगर कोई टैक्सपेयर अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करता है, तो उसके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा. अटल पेंशन योजना सरकार की गारंटी वाली पेंशन योजना है, जिसे पीएफआरडीए मैनेज करता है.

कैसे उठा सकते हैं लाभ

अटल पेंशन योजना का लाभ देश के किसी भी बैंक या पोस्टऑफिस के माध्यम से उठाया जा सकता है. इस योजना के तहत सब्सक्राइबर को उसके कंट्रीब्यूशन के आधार पर 60 साल की उम्र होने के बाद बाद हर महीने 1000 रुपये से 5000 रुपये तक के पेंशन की गारंटी मिलती है.

सब्सक्राइबर की मौत हो जाने पर योजना का लाभ उसके नॉमिनी को मिलता है. अटल पेंशन योजना एक सरकारी योजना है और इसे 9 मई 2015 में लॉन्च किया गया था. अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी.

इनकम टैक्स पर कितनी छूट?

अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स बेनिफिट (Tax Benefits) की भी सुविधा है. इस स्कीम के तहत 1000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए आपको 42 रुपये,  2000 रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये पाने के लिए 126 रुपये और 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement