Advertisement

घर पर 2,500 में EV Charger लगवाने के लिए कैसे करें एप्लाई, जानिए बस 5 पॉइंट में

दिल्ली सरकार ने राजधानी में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगवाने के लिए सब्सिडी की घोषणा की है. इसके बाद एक EV Charger की लागत आम आदमी को 2,500 रुपये पड़ेगी. जानें इस चार्जर के लिए कैसे एप्लाई करना होगा और कितना बिल आएगा...

 EV Charger लगवाने के लिए ऐसे करें एप्लाई EV Charger लगवाने के लिए ऐसे करें एप्लाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • 6,000 रुपये की सब्सिडी है EV Charger पर
  • पसंद करें अपना मनपंसद EV Charger
  • प्रति यूनिट 4.5 रुपये का खर्च आएगा

दिल्ली सरकार ने राजधानी में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगवाने के लिए सब्सिडी की घोषणा की है. इसके बाद एक EV Charger की लागत आम आदमी को 2,500 रुपये पड़ेगी. जानें इस चार्जर के लिए कैसे एप्लाई करना होगा और कितना बिल आएगा...

दिल्ली सरकार की EV Charger पर सब्सिडी
दिल्ली सरकार ने घर, दुकान, मॉल, रेजिडेंशियल अपार्टमेंट, कॉ लेज वगैरह में हर एक EV Charging Point के लिए 6,000 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है. ये सब्सिडी शुरुआती 30,000 चार्जिंग पॉइंट के लिए दी जानी है. इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है और सरकार ने इसकी प्रक्रिया को आसान बनाते हुए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया है. जिससे ग्राहक फोन या ‘गूगल फॉर्म’ की तरह महज एक फॉर्म भरकर इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

पुराने कनेक्शन पर करें एप्लाई
अगर आप अपने पुराने बिजली कनेक्शन के साथ ही EV Charger के लिए एप्लाई करना चाहते हैं तो आपको गूगल फॉर्म जैसे इस लिंक पर  http://125.22.84.50:9810/DSM/frmLoginWeb.aspx जाना होगा और यहां अपने बिजली बिल का CA नंबर डालकर लॉग इन करना होगा. डिफॉल्ट पासवर्ड 12345 है. बाद में आप इसे चेंज कर सकते हैं. या आप 19123 पर कॉल करके भी इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं. सरकार ने इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है.

पसंद करें मनपंसद EV Charger
दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली तीन कंपनियों ने करीब 10 EV Charger कंपनियों के साथ टाई-अप किया है. जब आप अपने EV Charger के लिए एप्लाई करेंगे तो आप इनमें से अपने मनपसंद का चुनाव कर सकते हैं. चुनाव करने के बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी और आपके EV Charger की इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Advertisement

जमा करें बस ये दस्तावेज
EV Charger के इंस्टालेशन के आपको अपना एक आईडी प्रूफ, मोबाइल नंबर देना होगा. इसी के साथ आपका EV Charger का इंस्टालेशन कंफर्म हो जाएगा और आपको एक रिसीट मिलेगी, जिसमें पेमेंट, इंस्टालेशन की डेट इत्यादि से जुड़ी जानकारी होगी.

जब लेना हो EV Charger का नया कनेक्शन
सरकार ने घर पर EV Charger लगवाने के लिए नए कनेक्शन कराने की भी सुविधा दी है. इसके लिए आप प्री-पेड मीटर कनेक्शन ले सकते हैं. बस आपको अपने एरिया की बिजली कंपनी के पोर्टल पर जाना है. वहां EV Mobility के लिंक पर जाकर नए कनेक्शन के लिए एप्लाई करना है. 

कितना आएगा बिजली बिल?
अब ये जानना जरूरी है कि EV Charger लगवाने पर बिजली का बिल कितना आएगा. तो सरकार EV Charger के लिए 4.5 रुपये प्रति यूनिट बिजली का रेट फिक्स किया है. ऐसे में अगर आप 100 यूनिट बिजली का इस्तेमाल EV Charger के लिए करते हैं तो आपका बिल 450 रुपये बनेगा. लेकिन इस राशि पर आपको टैक्स, सर्विस चार्ज फी इत्यादि का पेमेंट भी करना होगा.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement