
उम्र 40 साल से ज्यादा हो गई है, लेकिन अभी तक एक पैसा नहीं जोड़ पाए हैं. अब कैसे क्या करें समझ में नहीं आ रहा है? अगर आपकी भी यही समस्या है, चाहे आपकी उम्र 25 साल है या 45 साल. एक रास्ता है और वो रास्ता आसान है, जिसके जरिये आप कुछ साल में ही मोटा फंड जुटा सकते हैं.
दरअसल, जब जागो तभी सवेरा... इस मुहावरे के अर्थ को सार्थक करते हुए आप केवल 10 से 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं. अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि आमदनी से ज्यादा खर्चे होने की वजह से निवेश नहीं कर पाते हैं. लेकिन सच ये है कि ऐसे लोग कभी भी अपने वित्तीय लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते.
आप छोटी रकम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. केवल निवेश को लगातार जारी रखने की जरूरत होती है. ये भी सच है कि जितना जल्दी आप निवेश की शुरुआत कर देंगे, लक्ष्य उतना आसान हो जाएगा. आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP के जरिये बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. पिछले दो दशक में म्यूचुअल फंड ने शानदार रिटर्न दिया है.
SIP में बड़ी ताकत
म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये आप भी करोड़पति बन सकते हैं. अगर आप महज 10 साल में करोड़पति बनना चाहते हैं तो SIP Calculator के मुताबिक हर महीने 36000 रुपये का निवेश करना होगा. जिसपर 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब 10 साल में निवेश 1,00,31,662 रुपये का फंड बन जाएगा. इन 10 वर्षों में आपका 43,20,000 रुपये निवेश होगा, जबकि उसपर 57,11,662 रुपये रिटर्न मिलेगा.
वहीं 15 साल में करोड़पति बनने के लिए आपको मंथली 15 हजार रुपये निवेश करना होगा. जिसपर 15 फीसदी रिटर्न मिलना चाहिए. अगर रिटर्न 12 फीसदी के हिसाब से जोड़ें तो हर महीने निवेश 20 हजार रुपये करना होगा. आपको 15 साल के बाद 64.91 लाख रुपये का वेल्थ गेन होगा. जबकि इस पूरी अवधि में निवेश सिर्फ 36 लाख रुपये का रहेगा.
20 साल में ऐसे बनें करोड़पति
अगर आप मंथली 20 साल तक 6600 रुपये म्यूचुअल फंड में SIP करते हैं तो 20 साल के बाद एक करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. जिसपर 15 फीसदी का रिटर्न मिलना चाहिए. इन 20 वर्षों के दौरान आपको कुल 15,84,000 रुपये निवेश करना होगा, जबकि उसपर रिटर्न 84,21,303 रुपये मिलेगा. वहीं अगर रिटर्न 12 फीसदी मिलता है तो फिर हर महीने कम से कम 9,000 रुपये निवेश करना होगा.
महज 1427 रुपये लगातार 30 साल तक निवेश करने पर आप करोड़पति बन सकते हैं, 30 के साथ बाद आपका निवेशित फंड 1,00,03,014 रुपये का हो जाएगा. जिसपर 15 फीसदी का रिटर्न मिलना चाहिए. वहीं अगर 20 साल का युवा लगातार 40 साल तक महज 900 रुपये निवेश करता है तो उसे निवेश पर औसतन 12.5 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 40 साल के बाद कुल 1,01,55,160 रुपये (जो एक करोड़ से ज्यादा है) मिलेगा.
निवेश से पहले क्या करें?
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सबसे जरूरी सही फंड का चयन करना होता है. छोटे निवेशकों के लिए फंड का चुनाव करना सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि सही फंड का चयन करने के लिए काफी शोध की जरूरत होती है. इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लें, निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से संपर्क जरूर करें. क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होता है.
10 साल में करोड़पति बनने का फॉर्मूला
मंथली निवेश (SIP)- 36000 रुपये
ब्याज दर- 15 फीसदी सालाना
फंड- 1,00,31,662 रुपये
निवेश- 43,20,000 रुपये
रिटर्न- 57,11,662 रुपये
------------
15 साल में करोड़पति बनने का फॉर्मूला
मंथली निवेश- 15000 रुपये
ब्याज दर- 15 फीसदी सालाना
फंड- 1,01,52,946 रुपये
निवेश- 27,00,000 रुपये
रिटर्न- 74,52,946 रुपये
------------
20 साल में करोड़पति बनने का फॉर्मूला
मंथली निवेश- 6600 रुपये
ब्याज दर- 15 फीसदी सालाना
फंड- 1,00,05,303 रुपये
निवेश- 15,84,000 रुपये
रिटर्न- 84,21,303 रुपये
-------------
25 साल में करोड़पति बनने का फॉर्मूला
मंथली निवेश- 3100 रुपये
ब्याज दर- 15 फीसदी सालाना
फंड- 1,01,80,629 रुपये
निवेश- 9,30,000 रुपये
रिटर्न- 92,50,629 रुपये
-------------
30 साल में करोड़पति बनने का फॉर्मूला
मंथली निवेश- 1427 रुपये
ब्याज दर- 15 फीसदी सालाना
फंड- 1,00,03,014 रुपये
निवेश- 5,13,720 रुपये
रिटर्न- 94,89,294 रुपये
(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)