Advertisement

Aadhaar पर लगी फोटो करानी है चेंज? सिर्फ 100 रुपये का खर्च और हो जाएगा काम

Aadhaar Card Photo Update : आधार कार्ड में सिर्फ फोन नंबर या फिर होम एड्रेस ही नहीं, बल्कि अपनी पुरानी फोटो को बदलवाकर नई फोटो अपडेट कराई जा सकती है. UIDAI ने इस काम के लिए आपको 100 रुपये की फीस निर्धारित की है.

आसानी से करा सकते हैं आधार कार्ड पर लगी पुरानी फोटो चेंज आसानी से करा सकते हैं आधार कार्ड पर लगी पुरानी फोटो चेंज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

बैंक में खाता (Bank Account) खुलवाना हो या फिर लेना हो किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ, इन सबके लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है. आज के समय में सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही नहीं बल्कि ये आधार आपकी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि जब आपने इसे बनवाया था उस समय खींची गई तस्वीर आपको पसंद नहीं है, तो फिर टेंशन की कोई बात नहीं. आधार पर लगी इस फोटो को आप बेहद आसानी से चेंज (Aadhaar Photo Change) करना करते हैं. आइए जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और फीस के बारे में...

Advertisement

आधार कार्ड में आपका जरूरी डाटा
आधार कार्ड (Aadhaar Card) इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि इसमें कार्डहोल्डर का बायोमैट्रिक और डेमोग्राफिक दोनों डेटा होता है. इनके जरिए आधार कार्ड का उपयोग करने वाले शख्स की पहचान झट से वेरिफाई हो जाती है. इसे जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसमें कुछ चीजों को चेंज करवाने की सहूलियत दी है. इनमें से एक है फोटो अपडेट कराना. इसके अलावा होम एड्रेस से लेकर फोन नंबर तक चेंज कराया जा सकता है. 

आधार सेंटर पर जाकर करें ये काम
अगर बात सिर्फ फोटो चेंज करने की करें, तो इस काम को घर बैठे नहीं कर पाएंगे, क्योंकि Photo Update की सर्विस ऑनलाइन उपबल्ध नहीं है. हालांकि, UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (uidai.gov.in) पर लॉगइन करके आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भरकर नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर सब्मिट कर सकते हैं. इससे सेंटर पर फॉर्म लेने भरने के लिए लगने वाला समय कम लगेगा. आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर आप वेबसाइट को ओपन कर लें. इसके बाद आपको माय आधार के ऑप्शन पर जाएं. यहां डाउनलोड सेक्शन में जाकर Aadhaar Enrolment/Update Form पर क्लिक करना होगा. 

Advertisement

फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद आप इसे अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर सब्मिट कर दें. इसके बाद आधार एग्जीक्यूटिव आपकी सारी जानकारी बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए कन्फर्म करेगा. फिर आपकी नई फोटो क्लिक करेगा, जिसे आधार कार्ड में अपडेट किया जाएगा. 

फ्री नहीं है आधार की ये सर्विस
यहां इस बात का ध्यान रहे कि आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने की ये सर्विस फ्री नहीं है, बल्कि इस काम के लिए आपको 100 रुपये की फीस चुकानी होगी और इस पर जीएसटी (GST) चार्ज भी लागू होगा. फोटो अपडेट करने के बाद आधार एग्जीक्यूटिव आपको एक स्लिप और एक यूनिक रिक्वेस्ट नंबर (URN) देगा. इसके जरिए आप लेटेस्ट आधार के स्टेटस को ऑफिशियल वेबसाइट से ट्रैक कर सकते हैं. प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपने आधार कार्ड को पास के आधार सेवा केंद्र पर जाकर प्रिंट आउट करवा सकते हैं. आप अपडेटेड आधार की ई-आधार कॉपी भी UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें अपडेटेड ई-आधार डाउनलोड 

  • www.uidai.gov.in पर जाएं और डाउनलोड आधार पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर आधार नंबर या, नामांकन आईडी, या वर्चुअल आईडी दर्ज करें.
  • कैप्चा कोड सब्मिट करें और Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा.
  • इस ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और verify and download पर क्लिक करें.
  • इस तरह आपका अपडेटेड फोटो वाला ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement