Advertisement

ना गलेगा... ना फटेगा, महज 50 रुपये में बनकर घर आएगा ये शानदार PVC आधार कार्ड, जानें कैसे?

PVC Aadhaar Card Process : बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, आपकी पहचान का सबसे बड़ा जरिया बने आधार की जरूरत हर जगह पड़ती है. आप पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर करके, इसके फटने-गलने के झंझटों के छुटकारा पा सकते हैं.

पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना बेहद आसान पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना बेहद आसान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में आपकी पहचान का ही सबसे बड़ा दस्तावेज नहीं है, बल्कि तमाम फाइनेंशियल कामों के लिए भी ये अनिवार्य हो गया है. लेकिन, क्या आप अभी भी पुराना लैमिलेट वाला आधार कार्ड ही इस्तेमाल कर रहे हैं और पर्स में या जेब में रखे-रखे ये मुड़ या फट गया है. कहीं जरूरत पड़ने पर इसके खराब होने के चलते आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि पर्स में रखे ये मुड़कर फट चुके आधार की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी से पूरी तरह निजात पाने के लिए आप PVC Aadhaar Card बनवा सकते हैं और इसके लिए आपको महज 50 रुपये खर्च करने होंगे. 

ATM कार्ड की तरह होगा मजबूत 
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड यूजर्स को पीवीसी आधार बनवाने की सहूलियत दी है. आप घर बैठे PVC Aadhaar Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो ना तो गलेगा और ना ही फटेगा, बल्कि लंबा चलेगा. सिर्फ 50 रुपये की छोटी सी रकम खर्च कर आप तमाम परेशानियों से निजात पा सकते हैं. ये लैमिनेट आधार की तरह नहीं, बल्कि पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड ATM कार्ड और Credit Card की तरह मजबूत होता है. इसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते हैं.

Advertisement

एक नंबर से सभी सदस्यों का ऑर्डर
पीवीसी आधार कार्ड को बनवाना भी बेहद आसान है. आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की मदद से PVC Aadhaar Card के लिए अप्लाई करके इसे मंगवा सकते हैं. इस आधार कार्ड को मंगवाने के लिए खर्च होने वाले 50 रुपये में स्पीड पोस्ट का खर्च भी शामिल है. अगर आप अपने अलावा अपने परिवार के अन्य सदस्यों का पीवीसी कार्ड मंगवाना चाहते हैं, तो फिर आपको अलग-अलग नंबरों से कॉल करने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक ही नंबर से ऑर्डर करने की सुविधा भी दी गई है.

अप्लाई करने का प्रोसेस बेहद आसान
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा PVC आधार कार्ड मंगवाने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है. इस काम को आप घर बैठे अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप की मदद से कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे...

  • UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाना होगा.
  • अब 'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें. 
  • आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID बतानी होगी. 
  • ये नंबर डालने के बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा डालें. इसके बाद नीचे Send OTP पर क्लिक करें. 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
  • अब स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी, जिसमें आपके आधार से जुड़ी साली डिटेल्स होंगी. 
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रहीं सारी जानकारियों को एक बार वेरिफाई कर लें और संतुष्ट होने पर ऑर्डर प्लेस कर दें. 
  • सबसे लास्ट में पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा. आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड से 50 रुपये का भुगतान करें.
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी पीवीसी आधार की रिक्वेस्ट पर आगे का प्रोसेस शुरू हो जाएगा.

सफल पेमेंट करने के बाद Aadhaar PVC Card ऑर्डर हो जाएगा और स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर तक PVC आधार कार्ड पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऑर्डर करने के बाद इसे घर तक आने में ज्यादा से ज्यादा 15 दिन लगेंगे. PVC आधार कार्ड कई आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी के लिए इस नए कॉर्ड में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नए PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड के जरिए कार्ड को वेरिफाई करना भी आसान हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement