Advertisement

मैं 30 साल का हूं... क्या 45 साल में करोड़पति बन सकता हूं? 15X15x15 फॉर्मूला करेगा कमाल!

अपनी कमाई में से नियमित बचत और उसे सही जगह निवेश करने से आप भविष्य के लिए मोटा फंड जमा कर सकते हैं. इस मामले में म्यूचुअल फंड में एसआईपी का क्रेज बढ़ता जा रहा है और इसमें खास फॉर्मूले के तहत किए गए नियमित इन्वेस्टमेंट से आप करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं.

म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म के लिए किए गए निवेश से फायदा म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म के लिए किए गए निवेश से फायदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

हर इंसान का सपना होता है कि वो अपनी कमाई से छोटी-मोटी बचत (Savings) करते हुए इसे ऐसी जगह पर निवेश (Investment) करे, जहां पर भविष्य में मोटा फंड इकठ्ठा हो सके. अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है. दरअसल, यहां हम एक ऐसे फॉर्मूले के बारे में बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति (Crorepati Formula) बना सकता है. जी हां, अगर आफ 30 साल के हैं और 45 की उम्र तक मिलेनियर्स कैटेगरी में शामिल होना चाहते हैं, तो फिर 15X15X15 फॉर्मूले को अप्लाई कर ये सपना पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये कैसे काम करता है?  

Advertisement

15 साल में बन सकते हैं करोड़पति!
अमीर बनना आखिर कौन नहीं चाहता, हर किसी की ख्वाहिश रहती है कि उसकी सभी जरूरतें पूरी हों और भविष्य में उसके सामने किसी तरह की वित्तीय परेशानी ना आए. हालांकि, अमीर बनने का सपना हर किसी का पूरा नहीं होता, लेकिन अब दौर बदल चुका है. अगर आप 30 साल की उम्र में भी निवेश को लेकर गंभीर हैं, तो फिर करोड़पति बनने का सपना बहुत कठिन नहीं है, जरूरत है तो बस एक प्लानिंग की. 30 साल के पेशवर को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सिर्फ 15 साल काम करने और अपनी कमाई से बचत करने की जरूरत होगी. 

15x15x15 फॉर्मूला पूरा करेगा सपना
45 साल की उम्र में खाते में 1 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जोड़ने के लिए जिस खास फॉर्मूले का यूज करना होगा, वो है 15x15x15 नियम यानी (15*15*15 Formula). आप इसके तहत निवेश करते हुए 15 साल में एक करोड़ रुपये जुटा सकते हैं और इससे बिजनेस शुरू करने से लेकर घर-गाड़ी खरीदने और बच्चों की पढ़ाई समेत सभी खर्च बिना किसी फाइनेंशियल प्रॉब्लम के कर सकते हैं. इस खास फॉर्मूले को म्यूचुअल फंड से जोड़कर दर्शाया गया है. 

Advertisement

आखिर क्या है इस फॉर्मूले का मतलब? 
आज के समय में आप बचत और उसे निवेश कर मोटा फंड इकठ्ठा करने के टिप्स लेने के लिए किसी फाइनेंशियल एडवाइजर के पास जाएं, तो वो भी को सबसे पहले म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP की सलाह देते हैं. क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश सरल होने के साथ ही जबर्दस्त रिटर्न देने वाला भी है. इसके पीछे कम्पाउंडिंग (Compounding) की ताकत होती है. 15x15x15 फॉर्मूला के तहत निवेश की बात करें तो इसमें तीन 15 है, इनमें पहला 15 निवेश की राशि को निर्धारित करता है. यानी हर महीने 15 हजार रुपये निवेश की जरूरत है. उसके बाद दूसरे 15 का मतलब लगातार इस निवेश को 15 साल जारी रखना है, जबकि तीसरे और आखिरी 15 का मतलब है कि उस निवेश पर सालाना 15 फीसदी ब्याज मिलना चाहिए.

27 लाख का निवेश 1 करोड़ से ज्यादा होगा
करोड़पति बनने का अपना लक्ष्य पाने के लिए आपको 30 साल की उम्र से इस 15x15x15 फॉर्मूले (15*15*15 Rule in Mutual Funds) का यूज शुरू करना होगा.  इसके लिए आपको हर महीने 15 साल तक 15 हजार रुपये महीने म्यूचुअल फंड में एसआईपी में लगाना होगा. SIP के इतिहास पर गौर करें तो इसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को 15-18 फीसदी तक रिटर्न दिया है. हम मान लेते हुए कि आपके 15 साल के निवेश पर 15 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. तो इस अवधि में आप कुल 27,00,000 रुपये जमा करेंगे. वहीं इस पर 15% की दर से आपको 74,52,946 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस हिसाब से आपका कुल फंड 1,01,52,946 रुपये होगा. 

Advertisement

ज्यादा समय का निवेश, तो ज्यादा फायदा
एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि निवेश जितनी जल्दी शुरू किया जाए, उतना ही फायदेमंद होता है. ये बात बिल्कुल सटीक भी बैठती है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 15 साल के लिए हर महीने 15,000 रुपये का निवेश SIP में करने पर आपको 1 करोड़ के आस-पास की रकम मिलेगी, वहीं आप अपना ये निवेश 30 साल के लिए जारी रखते हैं, तो फिर फिर आपके द्वारा जमा राशि 54 लाख रुपये होगी, लेकिन इस पर ब्याज की रकम 9,97,47,309 रुपये हो जाएगी और इस तरह से आपका टोटल फंड 10,51,47,309 हो जाएगा. 

(नोट- म्यूचुअल फंड में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement