Advertisement

कहीं खुशी-कहीं गम, ICICI Bank ने बदलीं FD, Loans की ब्याज दरें

भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बदलाव करने के बाद ICICI Bank ने अपनी लोन ब्याज दरों में बदलाव किया है. साथ ही FD पर मिलने वाले ब्याज बढ़ाया है. जानें किस पर कितनी है ब्याज दर

ICICI Bank ने बढ़ाया MCLR ICICI Bank ने बढ़ाया MCLR
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • ICICI Bank ने बढ़ाया MCLR
  • बढ़ी दरें 4 मई 2022 से लागू
  • FD की नई दरें 5 मई से मान्य

ICICI Bank के  कुछ ग्राहकों के लिए खुशी की बात है, तो कुछ मायूस भी हो सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दर (Repo Rate) में बदलाव के बाद बैंक ने अपने Loans की ब्याज दरें बढ़ायी हैं. साथ ही FD पर मिलने वाले ब्याज में भी बढ़ोतरी की है.

ICICI Bank ने 0.40% बढ़ाया MCLR

रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.40% की बढ़ोतरी करने के कुछ ही घंटों बाद 
प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने अपने कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण ब्याज दर यानी MCLR को भी 0.40% बढ़ा दिया. अब बैंक का MCLR 8.10% होगा. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक उसने रेपो रेट से लिंक अपने ICICI Bank External Benchmark Lending Rate (I-EBLR) को रेपो रेट जितना ही बढ़ा दिया है. नई दर 8.10% की होगी जो 4 मई 2022 से लागू हो गई है.

Advertisement

किसी भी बैंक का एमसीएलआर, असल में वो न्यूनतम ब्याज दर होती है, जिससे कम ब्याज पर बैंक ऋण नहीं दे सकता.

बढ़ गया FD पर मिलने वाला ब्याज

आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव का असर बैंक के FD प्रोडक्ट में निवेश करने वाले निवेशकों पर भी पड़ा है. ICICI Bank ने 5 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (Fixed Deposits) पर ब्याज दर 0.25% बढ़ा दी है. एफडी पर बढ़ी ब्याज दरें 5 मई से लागू हो गई हैं. अलग-अलग अवधि के हिसाब से एफडी की ब्याज दरें 2.75% से लेकर 4.80% तक हो गई हैं.

अब 7-29 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 2.75% ब्याज मिलेगा. जबकि 30-60 दिन की अवधि के लिए ये अब 3%, 61-90 दिन के लिए 3.25%, 91-184 दिन के लिए 3.50%, 185-270 दिन के लिए 3.75%, 271 दिन और एक साल से कम के लिए 4%, 12-15 महीने के लिए 4.50%, 15-18 महीने के लिए 4.60%, 18 महीने से लेकर 2 साल के लिए 4.65%, 3 साल तक के लिए 4.75% और 3 साल से 10 साल तक के लिए 4.80% ब्याज मिलेगा.

Advertisement

HDFC बढ़ा चुका है ब्याज दर

आईसीआईसीआई बैंक से पहले HDFC भी अपनी लोन ब्याज दर बढ़ा चुका है. एचडीएफसी ने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.05% की बढ़ोतरी की है. ये नई दरें 1 मई 2022 से मान्य हैं. बैंक ने साफ किया है कि एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) स्कीम के तहत होम लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए नई ब्याज दर 0.05% बढ़ जाएगी और ये उनके ब्याज की रीसेट डेट से ही लागू होगी.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement