Advertisement

ICICI बैंक की 270 दिनों की FD, निवेश करने पर मिलेगा इतना ब्याज, रेट में हुआ बदलाव

आईसीआईसआई बैंक ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. 271 दिनों से एक वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली बल्क डिपॉजिट पर बैंक 6.75 फीसदी की दर ब्याज की पेशकश कर रहा है.

ICICI बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव. ICICI बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसआई बैंक (ICICI Bank) ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने कहा कि नई ब्याज दरें शनिवार, 20 मई 2023 से लागू हो चुकी हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज में हुए बदलाव के बाद बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की टर्म डिपॉजिट पर 4.75 फीसदी से 6.75 फीसदी तक ब्याज की पेशकश कर रहा है. एक साल से पंद्रह महीने में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर अब अधिकतम 7.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा.

Advertisement

270 दिनों की FD पर ब्याज

7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 4.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, 30 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर आईसीआईसीआई बैंक 5.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक 46 दिनों से 60 दिनों की डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिलेगा. 61 दिनों से 90 दिनों की डिपॉजिट पर 6.00 फीसदी की ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है. 91 दिनों से 184 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 6.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा और 185 दिनों से 270 दिनों में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर 6.65 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

एक साल की FD पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट?

271 दिनों से एक वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली बल्क डिपॉजिट पर बैंक 6.75 फीसदी की दर ब्याज की पेशकश कर रहा है और 1 वर्ष से 15 महीने में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर आईसीआईसीआई बैंक अब 7.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक अब 15 महीने से दो साल की जमा पर 7 फीसदी की ब्याज दर और दो साल एक दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

Advertisement

रिजर्व बैंक ने बढ़ाया था रेपो रेट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान कई बार रेपो में इजाफा किया था. इसकी वजह से बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को आकर्षित बनाने के लिए ब्याज दरों में लगातार इजाफा किया था. इस वजह से बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की औसत ब्याज दर सात फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि, बल्क डिपॉजिट में बेहद कम लोग ही निवेश करते हैं. ज्यादातर लोग रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं. आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट को सुरक्षित माना जाता है. इसलिए लोग इसमें बड़े पैमाने पर निवेश करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement