Advertisement

ICICI Bank Share Target: क्या आपके पास है ये Bank Stock, बेचना मत...एक्सपर्ट्स बोले- खरीद डालो!

Morgan Stanley ने कहा है कि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर अच्छी स्थिति में है और आने वाले समय में निवेशकों को फायदा करा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर Jefferies ने कहा है कि ICICI Bank हमारे टॉप सेलेक्शन में है.

आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को लेकर एक्सपर्ट बुलिश आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को लेकर एक्सपर्ट बुलिश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश का प्लान कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके फायदे की है. दरअसल, एक बैंकिंग शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं और इन्वेस्टर्स को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. ये स्टॉक है आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का...Jefferies से लेकर Morgan Stanley तक ने इस पर भरोसा जताया है.   

Advertisement

एक्सपर्ट्स दे रहे Buy रेटिंग
Stock Market पर बारीकी से नजर रखने वाले ज्यादातर मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर आपके पोर्टफोलियो में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर (ICICI Bank Share) है, तो ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. आने वाले दिनों में ये जोरदार उछाल मारकर निवेशकों को मालामाल कर सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट्स इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं. वहीं इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो में ये स्टॉक पहले से है उसे होल्ड रखने की बात कहते नजर आ रहे हैं. 

ऑल टाइम हाई के करीब शेयर
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में ICICI Bank का शेयर 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 933.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. गौरतलब है कि इस शेयर का रिकॉर्ड हाई 958 रुपये है और एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि जल्द ही ये इस लेवल को पार कर लेगा. इस स्टॉक को लेकर बुलिश ब्रोकरेज ने इसे Buy रेटिंग दी है. 

Advertisement

115 रुपये का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउसेज ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के लिए Buy रेटिंग देते हुए इसे 1115 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर अच्छी स्थिति में है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि मैक्रो टेलविंड्स और मजबूत निष्पादन इस बैंकिंग स्टॉक को विनर बनाता है. वहीं जेफरीज ने कहा है कि ICICI Bank हमारे टॉप सेलेक्शन में है. निकट अवधि की कमाई के लिए कोई रास्ता नहीं होने के बावजूद इसकी ग्रोथ अच्छी रहने वाली है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 1,070 रुपये पर बरकरार रखा है. 

शेयर बाजार लाल निशान पर बंद
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. दिन भर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 33.9 अंक यानी 0.05 फीसदी की की मामूली गिरावट के साथ 62,834.60 अंक पर बंद हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 4.95 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 18,701.05 के लेवल पर क्लोज हुआ. पहले दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 360.62 अंक तक का गोता लगा गया था. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement