Advertisement

ICICI बैंक के शेयर में 13 फीसदी की शानदार उछाल, एक्सपर्ट से जानें-अब क्या करना चाहिए?

सोमवार को ICICI बैंक का शेयर (ICICI Bank share price) सुबह ही 5 फीसदी की तेजी के साथ 800 रुपये पर खुला. इसके पिछले सत्र में यह 759.10 रुपये पर बंद हुआ था. आज कारोबार के दौरान बढ़ते हुए दोपहर 12 बजे के आसपास यह 859.70 रुपये पर पहुंच गया.

ICICI बैंक के शेयरों शानदार तेजी (फाइल फोटो) ICICI बैंक के शेयरों शानदार तेजी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • ICICI बैंक के शेयरों का कमाल
  • एक दिन ही मिला बढ़‍िया रिटर्न

ICICI Bank के शेयर आज यानी सोमवार को बीएसई पर करीब 13 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई 859.70 रुपये तक पहुंच गए. बैंक के शानदार तिमाही नतीजों की वजह से आज इसके शेयरों की चाल जबरदस्त रही. 

सोमवार को बैंक का शेयर सुबह ही करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 800 रुपये पर खुला. इसके पिछले सत्र में यह 759.10 रुपये पर बंद हुआ था. आज कारोबार के दौरान बढ़ते हुए दोपहर 12 बजे के आसपास यह 859.70 रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

कारोबार के अंत में यह करीब 11.59% की तेजी के साथ 847.10 रुपये पर बंद हुआ. यह शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन,100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से आगे चल रहा है.  

जबरदस्त मुनाफा 

गौरतलब है कि सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 5,511 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. एक साल पहले की समान अवध‍ि में बैंक को 4,251.33  करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 
 
क्या कहते हैं ब्रोकरेज 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 की तिमाही में ICICI Bank ने शानदार नतीजे दिखाए हैं. बैंक की प्रोविजनिंग कंट्रोल में है, एसेट क्वालिटी बढ़‍िया है और नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट अनुपात NNPA 100bp से कम है, जो कि दिसंबर 2014 के बाद सबसे निचले स्तर पर है. 

ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कोविड-19 के अतिरिक्त प्रावधानों की वजह से बैंक को कर्ज लागत के मामले में सुविधाजनक स्तर है. इन सबकी वजह से ब्रोकरेज हाउस ने ICICI बैंक के लिए खरीदने की रेटिंग बरकरार रखी है और नया टारगेट प्राइस 1,000 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने ICICI बैंक को बैंकिंग सेक्टर के टॉप पिक में रखा है.

Advertisement

इसी तरह CLSA ने भी बैंक के शयेरों के लिए 'खरीद' करने की सलाह बरकरार रखी है और इसके लिए लक्ष्य बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दिया है. 

(www.businesstoday.in के इनुपट पर आधारित)  

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement