Advertisement

ICICI Bank के खरीद सकते हैं शेयर, ब्रोकरेज हाउस ने दिया मोटी कमाई का टागरेट!

ICICI Bank Target: देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक (ICICI Bank) को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज की दमदार रेटिंग आई है. ICICI बैंक के मजबूत फंडामेंटल के चलते इसके स्टॉक कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की टॉप लिस्ट में शामिल हो गया है.

ICICI बैंक में निवेश की सलाह ICICI बैंक में निवेश की सलाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • ICICI बैंक का लोन ग्रोथ मजबूत
  • डिजिटली रूप में बैंक ने अपने को बदला

देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक (ICICI Bank) को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज की दमदार रेटिंग आई है. ICICI बैंक के मजबूत फंडामेंटल के चलते इसके स्टॉक कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की टॉप लिस्ट में शामिल हो गये हैं. ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को इस बैंक के शेयरों में निवेश की सलाह दी है. 

जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म NOMURA ने Private Bank ICICI Bank पर खरीदारी की रेटिंग अपनी बकरार रखी है, लेकिन टारगेट बढ़ा दिया है. फर्म ने ICICI Bank के शेयर का लक्ष्य 910 रुपये तय किया है. फर्म का कहना है कि बैंक अपने को डिजिटली फॉर्मेट में बेहतरीन तरीके से बदल रहा है. कोरोना की दोनों लहर के दौरान बैंक ने बेहतरीन तरीके से काम किया है, जिससे NPA कम हुआ है.

Advertisement

ब्रोकरेज हाउस को लेकर ICICI बैंक बुलिश

ब्रोकरेज हाउस Axis सिक्योरिटीज भी ICICI बैंक को लेकर बुलिश है. फर्म का कहना है कि ICICI बैंक में लोन ग्रोथ मजबूत दिख रहा है. आपरेटिंग प्रॉफिट में सुधार हो रहा है. एडवांस और डिपॉजिट बेहतर हो रहा है. आगे भी बैंक में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 975 रुपये दिया है. 

वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने तो ICICI Bank पर खरीदारी की रेटिंग के साथ लक्ष्य को बढ़ाकर 1100 रुपये तय किया है. CLSA की मानें तो बैंक ने पिछले 6-7 सालों से अपनी कमाई की Granularity & Quality में सफलतापूर्वक सुधार किया है. बैंक ने अपने को डिजिटली रूप में अच्छे से बदला है. 

शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह

Advertisement

इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने ICICI बैंक के शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट 1000 रुपये दिया है. मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ टारगेट 1025 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का नए ग्रोहकों को जोड़ने पर फोकस है.

इस बीच सोमवार को ICICI बैंक के शेयर 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 721 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि ब्रोकरेज हाउस ने 1100 रुपये तय का टारगेट दिया है. यानी यहां से भी 55 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है. (नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement