Advertisement

साल 2022 में कमाई के लिए ये 10 शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

पिछले साल करीब 24 फीसदी चढ़ने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को नए साल का शानदार आगाज किया. साल के पहले सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी 1.60 फीसदी तक चढ़ गए. बाजार के जानकार 2022 में भी शेयर बाजार का बुल रन जारी रहने का अनुमान व्यक्त कर रहे हैं.

मालामाल कर सकते हैं ये शेयर मालामाल कर सकते हैं ये शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
  • 50 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं ये शेयर
  • आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इन्हें माना है टॉप पिक

पिछले साल करीब 24 फीसदी चढ़ने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को नए साल का शानदार आगाज किया. साल के पहले सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी 1.60 फीसदी तक चढ़ गए. बाजार के जानकार 2022 में भी शेयर बाजार का बुल रन जारी रहने का अनुमान व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट जारी की है, जो इस साल इन्वेस्टर्स को 50 फीसदी तक कमाई करा सकते हैं.

Advertisement

एयरटेल को इन कारणों से मिल सकती है तेजी

ICICI Direct की इस लिस्ट में पहला नाम है टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का. सोमवार को भारती एयरटेल का शेयर एनएसई पर 7.95 रुपये चढ़कर 691.75 रुपये पर बंद हुआ. ICICI Direct का अनुमान है कि यह 2022 में 860 रुपये तक पहुंच सकता है. यह टैरिफ हाइक के बाद रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीदों के कारण है. इसके अलावा सरकार की ओर से दी गई राहत, बैंक गारंटी कम किए जाने जैसे फैक्टर से एयरटेल को मदद मिलने की उम्मीद है.

आज 20 फीसदी तक उछला यह टॉप पिक

लिस्ट की दूसरी कंपनी The Phoenix Mills है. सोमवार को भले ही इसका शेयर 0.95 फीसदी गिरकर 976 रुपये पर रहा, लेकिन आईसीआईसीआई डायरेक्ट को इस शेयर के 1,200 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म को Minda Corporation Ltd से भी काफी उम्मीदें हैं. सोमवार को यह शेयर 19.99 फीसदी के जबरदस्त उछाल के साथ 202.30 रुपये पर रहा. इसके 220 रुपये तक जाने के अनुमान हैं.

Advertisement

इन शेयरों से भी ICICI Direct को उम्मीदें

ICICI Direct का मानना है कि अभी 1,220 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा Radico Khaitan शेयर इस साल 1,450 रुपये तक पहुंच सकता है. ब्रोकरेज फर्म को Eclerx Services का शेयर 2,900 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जो सोमवार को 6.87 फीसदी उछलकर 2,791.50 रुपये पर बंद हुआ.

इसी तरह ICICI Direct को 1,783.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे Tech Mahindra से 2,150 रुपये पर, अभी 163.70 रुपये के Orient Cement के 250 रुपये पर, महज 73 रुपये के Dwarikesh Sugar के 110 रुपये, 172.50 रुपये के NRB Bearings के 220 रुपये और 178.50 रुपये के Astor DM Healthcare के 250 रुपये पर पहुंचने की उम्मीदें हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement