
केरल और महाराष्ट्र में काम करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारों का तोहफा मिलने जा रहा है. ओणम और गणेश चतुर्थी के त्योहार को देखते हुए केंद्र सरकार ने इन दो राज्यों में अपने एम्प्लाइज को एडवांस सैलरी देने का निर्णय किया है.
पेंशन, पारिश्रमिक भी एडवांस मिलेगा
केरल में ओणम और महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्रालय ने इन दोनों राज्यों में केंद्रीय कर्मचारियों को एडवांस में सैलरी देने का निर्णय किया है. इसी के साथ इन राज्यों में पेंशन भी एडवांस में दी जाएगी. वहीं केंद्र सरकार के इंडस्ट्रियल एम्प्लॉइज को वेजेस का भुगतान भी एडवांस में किया जाएगा. इसे लेकर वित्त मंत्रालय ने 11 अगस्त को एक मेमोरेंडम भी जारी किया है.
केरल में अगले हफ्ते आएगी एडवांस सैलरी
वित्त मंत्रालय के मेमोरेंडम के मुताबिक केरल में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को एडवांस सैलरी का भुगतान 19 अगस्त 2021 को किया जाएगा. जबकि महाराष्ट्र में ये काम 18 सितंबर 2021 को होगा. इसमें केंद्र सरकार के रक्षा, डाक और दूरसंचार विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं.
मिलेगा उपभोग को बढ़ावा
कोरोना काल में आर्थिक गतिविधियों को तेज करने की दृष्टि से सरकार ने ये फैसला किया है. त्योहारों से पहले सैलरी देने पर इन राज्यों में उपभोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि त्योहारों के दौरान लोग अधिक खरीदारी करते हैं.
केरल में ओणम का उत्सव शुरू हो चुका है और ये 23 अगस्त को खत्म होगा. जबकि महाराष्ट्र में अगले महीने की शुरुआत में ही गणेश चतुर्थी का त्योहार है.
www.businesstoday.in से इनपुट पर आधारित
ये भी पढ़ें: