
इस साल गर्मियां में अगर आप कोई बढ़िया AC लेना चाहते हैं तो आपकी तलाश को हम यहां पूरी कर देते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इंडिया के Top-5 फाइव स्टार AC के बारे में जिसके बारे में आपको यहां उन पर मिल रहे Bumper Discount की डिटेल भी मिलेगी.
Blue Star का 4D Swing AC
कभी सिर्फ कमर्शियल एसी बनाने वाली कंपनी Blue Star के डोमेस्टिक एसी की भी बहुत डिमांड है. कंपनी के स्पिलिट एसी काफी पसंद किए जाते हैं. कंपनी के 1.5 टन के 5 Star Split Inverter AC (IC518EBTU) को आप अलग-अलग शॉपिंग वेबसाइट पर बस 41,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस एसी में सबसे खास इसका 4 डायरेक्शन में ऑटोमेटिक तरीके से मिलने वाला स्विंग फीचर है.
Tata Cliq, Flipkart और Amazon सभी पर ये AC 37% डिस्काउंट पर मिल रहा है. हालांकि फ्लिपकार्ट पर आपको इस पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही आप वहां पर इसे 3500 रुपये महीने की No Cost EMI पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा एमेजॉन पर इस इसे 3000 रुपये तक की No Cost EMI और 4,510 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं. टाटा क्लिक पर आपको इस एसी की खरीद पर आईडीबीआई बैंक, सिटी बैंक के साथ 3000 रुपये तक की छूट मिलेगी, जबकि स्टैंडर्ड EMI 1977 रुपये महीने की होगी.
1,265 रुपये की किस्त में Whirlpool AC
स्पिलिट एसी की रेंज में Whirlpool का नाम भी टॉप ब्रांड में शुमार है. इसके 1.5 टन के 5 Star Split Inverter AC Magicool Convert को आप फ्लिपकार्ट पर 50% छूट के साथ 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि इसके लिए स्टैंडर्ड ईएमआई 1265 रुपये महीने की आएगी. इस एसी की खास बात ये है कि इसे आप अपनी जरूरत के मुताबिक 0.9 टन, 1.1 टन,1.3 टन और 1.5 टन की क्षमता में कन्वर्ट कर सकते हैं.
एमेजॉन इस एसी पर भी 4,510 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है और HDFC Bank Credit Card पर एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंटा का भी ऑफर मिल रहा है. टाटा क्लिक पर इस एसी को आप 35,990 रुपये में 52% की छूट पर खरीद सकते हैं.
एमेजॉन पर Voltas AC सबसे सस्ता
स्मार्ट और अफॉर्डेबल एसी बनाने में Tata Group की Voltas का कोई सानी नहीं. Voltas का 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC SAC 185V JZJ को आप सबसे सस्ते में एमेजॉन पर खरीद सकते हैं. यहां ये 44% डिस्काउंट के साथ 38,973 रुपये में मिल रहा है. इस एसी की खास बात ये है कि ये चलते वक्त बहुत कम आवाज करता है.
फ्लिपकार्ट पर ये एसी आपको 40,800 रुपये में मिलेगा. हालांकि इस पर आपको एक्सिस बैंक के कार्ड पर 5% का कैशबैक ऑफर मिलेगा. वहीं टाटा क्लिक पर ये एसी 39,990 रुपये में मिल रहा है. इसमें कुछ बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये तक के ऑफ का ऑफर भी मिल रहा है.
Samsung के AC में ढेर सारे फीचर
अगर आप एसी के साथ अपने घर के डिकॉर को भी बढ़िया लुक देना चाहते हैं तो आप Samsung के 1.5 Ton 5 Star 5 in 1 Convertible Inverter Split AC (AR18AY5YBTZ) को चुन सकते हैं. इस एसी में आपको 4 डायरेक्शन में स्विंग, जरूरत के हिसाब से पॉवर कन्वर्ट करने की सुविधा के साथ-साथ ईजी फिल्टर भी मिलता है.
इसकी सबसे कम कीमत आपको रिलायंस डिजिटल पर मिलेगी. जहां ये महज 34,990 रुपये में मिल रहा है. जबकि टाटा क्लिक पर ये 44,900 रुपये और फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपये में मौजूद है.
LG के AC में भी दम
एसी में LG भी सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड में से एक है. 1.5 टन के इन्वर्टर स्पिलिट एसी में इस ब्रांड में काफी ऑप्शन आते हैं. इसमें टाटा क्लिक पर आप 6 इन 1 कन्वर्टिबल एसी को मात्र 47,490 रुपये में, जबकि फ्लिपकार्ट पर डुअल इन्वर्टर एसी को 43,990 रुपये में और 4 इन 1 कन्वर्टिबल एसी को एमेजॉन पर 44,500 रुपये में खरीद सकते हैं.
LG AC की खास बात इसमें मिलने वाला एचडी फिल्टर और एंटी वायरस प्रोटेक्शन होता है.
ये भी पढ़ें: