Advertisement

9 महीने का लेखा-जोखा, क्या चाइनीज प्रोडक्ट्स का विरोध बेअसर है? खूब आ रहा है सामान!

India-China Trade Deal: जनवरी-सितंबर के दौरान भारत और चीन के बीच कुल 103.63 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार हुआ है. अगर इसकी तुलना 2021 के पहले 9 महीनों से की जाए तो ये करीब साढ़े 14 प्रतिशत का इजाफा है.

चीन से आयात में बढ़ोतरी (Photo: File) चीन से आयात में बढ़ोतरी (Photo: File)
आदित्य के. राणा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

हर साल की तरह इस बार दिवाली पर फिर से चीन के सामान को बैन करने की मुहिम जोर-शोर से चलाई गई थी. व्यापारी संगठन कैट ने दावा किया था कि इस बार दिवाली पर चीन के सामान को बैन करके उसे करीब 60 हजार करोड़ की चपत लगाई जाएगी. ये दावा कितना सही निकला इसका अनुमान तो अक्टूबर के आंकड़े सामने आने के बाद ही लग सकेगा. लेकिन अगर ये आंकड़ा सही भी है तो ये भारत-चीन के कुल व्यापार के सामने छोटी रकम है.

Advertisement

दरअसल, 2022 के पहले 9 महीनों में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय कारोबार 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. यानी 8 लाख करोड़ से ज्यादा का व्यापार दोनों देशों के बीच साल के पहले 9 महीनों में हुआ है.

चीन से भारत को निर्यात 31% बढ़ा
चीन के कस्टम विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-सितंबर के दौरान भारत और चीन के बीच कुल 103.63 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार हुआ है. अगर इसकी तुलना 2021 के पहले 9 महीनों से की जाए तो ये करीब साढ़े 14 प्रतिशत का इजाफा है. जनवरी-सितंबर के दौरान चीन ने भारत को 89.66 अरब डॉलर का निर्यात किया है, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले करीब 31 फीसदी ज्यादा है. जबकि इस दौरान भारत ने चीन को महज 13.97 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट किया है और इसमें 36.4 फीसदी की भारी कमी आई है.

Advertisement

बढ़ गया भारत का व्यापार घाटा
चीन के कस्टम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक चीन का निर्यात करीब एक तिहाई बढ़ने और भारत का एक्सपोर्ट एक तिहाई से ज्यादा घटने की वजह से भारत का व्यापार घाटा बढ़कर 75.69 अरब डॉलर रहा है. ये आंकड़े इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि चीन से निर्भरता कम करने के लिए भारत लगातार PLI जैसी स्कीम्स के जरिए भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. इस स्कीम के द्वारा देसी-विदेशी कंपनियों को इंसेटिव्स के जरिए लुभाने की कवायद जारी है.

पिछले साल भी बढ़ा था चीन का निर्यात
पिछले साल भारत और चीन के बीच 125 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार हुआ था. जिसमें चीन ने भारत को 46.2 प्रतिशत ज्यादा निर्यात करते हुए कुल 97.52 अरब डॉलर का सामान भेजा था. कारोबार का ये कीर्तिमान ऐसे समय में बना था जब लद्दाख में बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ था. हालांकि उस दौरान भारत ने भी चीन को ज्यादा एक्सपोर्ट किया था. बीते साल भारत से चीन के लिए निर्यात 34.2 फीसदी बढ़कर 28.14 अरब डॉलर रहा था. पिछले साल भारत का व्यापार घाटा 69.38 अरब डालर रहा था. लेकिन इस बार पहले 9 महीनों में ही ये बढ़कर 75 अरब डॉलर के पार निकल गया है.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement