Advertisement

पहली मार्च से फिर शुरू हो सकती हैं इंटरनेशनल फ्लाइट्स, मंत्रालय में चल रहा बैठकों का दौर!

देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी पाबंदी को 23 महीने का वक्त होने आया है. अब खबर आई है कि सरकार इंटरनेशनल फ्लाइट्स को जल्द से जल्द शुरू कर सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

पहली मार्च से शुरू हो सकती हैं इंटरनेशनल फ्लाइट्स पहली मार्च से शुरू हो सकती हैं इंटरनेशनल फ्लाइट्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST
  • मौजूदा प्रतिबंध 28 फरवरी तक लागू
  • 23 महीने से बंद हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
  • मार्च 2020 में लगा था फ्लाइट्स पर बैन

विदेश यात्रा की राह देख रहे लोगों के लिए बहुत जल्द राहत की खबर आ सकती है. सरकार इंटरनेशनल फ्लाइट्स के उड़ान भरने पर देश में 23 महीनों से लगे बैन को जल्द खत्म कर सकती है.

पहली मार्च से शुरू हो सकती हैं उड़ानें
आजतक के सहयोगी प्रकाशन बिजनेस टुडे ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सरकार देश में नियमित इंटरनेशनल उड़ानों को फिर से शुरू कर सकती है. इसे बहुत जल्दी हुआ तो 1 मार्च से आरंभ किया जा सकता है.

Advertisement

कोरोना महामारी के चलते सरकार ने मार्च 2020 में सभी तरह की नियमित हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. बाद में घरेलू उड़ानों पर से प्रतिबंध हटा लिया गया, लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर ये प्रतिबंध लगा रहा. हालांकि बीच में सरकार ने कुछ देशों के साथ ‘एयर बबल पैक्ट’ किया और उनके साथ चुनिंदा उड़ानों को चालू किया गया. अब सरकार सभी तरह की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करने की कवायद कर रही है.

मंत्रालय में चल रहा बैठकों का दौर
बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सिविल एविएशन मंत्रालय के कुछ बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की है. हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है. इस बारे में मंत्रालय के अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ भी चर्चा की है. वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर मौजूदा समय में 28 फरवरी 2022 तक की प्रतिबंध लगा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement