Advertisement

FD पर ये प्राइवेट बैंक दे रहा है 8.25 फीसदी का ब्याज, इतने दिनों के लिए करना होगा निवेश

प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है. हाल ही में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा किया है. इसके बाद से देश के बैंक FD पर ब्याज दर बढ़ा रहे हैं.

FD पर मिल रहा इतना ब्याज. FD पर मिल रहा इतना ब्याज.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने के बाद से देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. देश के प्राइवेट बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक फिलहाल आम जनता को 3.5 फीसदी से 7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4.00 फीसदी से 7.50 फीसदी तक का ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा. बैंक ये ब्याज दर 7 दिनों से लेकर 61 महीने तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफर कर रहा है.

Advertisement

दो साल की FD पर 8.25% का रिटर्न

इंडसइंड बैंक दो साल से तीन साल और तीन महीने तक की FD पर आम लोगों को 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 16 फरवरी 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं. इंडसइंड बैंक के अनुसार, सात दिनों से 30 दिनों मे मैच्योर होने वाली FD पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. अगले 31 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

तीन साल से कम की FD पर ब्याज दर

बैंक एक साल से लेकर एक साल छह महीने की FD पर सात फीसदी और एक साल छह महीने से अधिक से लेकर दो साल से कम की FD पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक अब दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि की FD पर अधिकतम 7.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 

Advertisement

तीन साल से अधिक लेकिन 61 महीने से कम में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 61 महीने और उससे अधिक समय में मैच्योर होने वाली FD पर सात फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

120 दिनों की FD पर कितना ब्याज?

91 और 120 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 121 और 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इंडसइंड बैंक अब 211 दिनों से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.80% की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है. 270 दिनों से 354 दिनों की FD पर इंडसइंड बैंक 6 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, 355 दिनों से 364 दिनों की डिपॉजिट पर 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement