Advertisement

3 महीने में 5 गुना हो जाएगा पैसा? रॉबर्ट कियोसाकी फिर बोले- खरीदें सोना, चांदी और बिटकॉइन

अगस्‍त 2025 तक Bitcoin के भाव अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर होंगे. बिटकॉइन $350,000 पर पहुंच सकता है. यह कोई झूठ नहीं, बल्कि यह एक प्रीडिक्शन है.

तीन महीने में 5 गुना हो जाएगा पैसा तीन महीने में 5 गुना हो जाएगा पैसा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

हर कोई जल्‍द से जल्‍द अमीर बनाना चाहता है, जिसके लिए लोग खूब मेहनत करते हैं. लेकिन ज्‍यादातर लोग अमीर बनने का सपना नहीं पूरा कर पाते हैं. जल्‍द अमीर बनने के लिए लोग अक्‍सर शेयर बाजार, बॉन्‍ड और रियल स्‍टेट में कदम रखते हैं. लेकिन 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T Kiyosaki) का कुछ और ही कहना है. उन्‍होंने एक बार फिर बिटकॉइन (Bitcoin), सोना और चांदी (Gold-Silver) पर भरोसा जताने के लिए बोला है.

Advertisement

$350,000 हो जाएगा बिटकॉइन? 
रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि बिटकॉइन के भाव में कुछ दिन में भारी उछाल आने वाला है. अगस्‍त 2025 तक Bitcoin के भाव अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर होंगे. बिटकॉइन $350,000 पर पहुंच सकता है. यह कोई झूठ नहीं, बल्कि यह एक प्रीडिक्शन है जो अगस्‍त 2024 तक पूरा हो सकता है. 

3 महीने में 5 गुना हो जाएगा पैसा! 
अगर रॉबर्ट कियोसाकी के प्रीडिक्शन के हिसाब से देखें तो अभी बिटकॉइन सिर्फ तीन महीने में ही 5 गुना पैसा कर देगा. रॉबर्ट कियोसाकी का मानना है कि मौजूदा बिटकॉइन की कीमत 70,654.44 डॉलर से 5 गुना की तेजी आ सकती है और यह अगस्‍त 2024 में 350,000 डॉलर का हो सकता है. 

निवेशकों को क्‍या दी सलाह 
उन्‍होंने आगे यह अगस्‍त में अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुझे विश्वास है कि बिटकॉइन 2024 में कभी भी 350,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा, लेकिन यह केवल एक टारगेट है और ये मेरा ओपिनियन है. मैं ज्‍यादा से ज्‍यादा बिटकॉइन, Ethereum और Solana खरीदता रहता हूं, क्‍योंकि मुझे यकीन है कि इनकी कीमतें बढ़ती रहेंगी. रॉबर्ट ने कहा कि मैं इसे लेकर इसलिए आश्‍वस्‍त हूं, क्‍योंकि मुझे राष्ट्रपति बिडेन, ट्रेजरी सचिव येलिन और फेड चेयर पॉवेल की अक्षमता पर भरोसा है. कियोसाकी ने कहा, 'ज्‍यादा सोना, चांदी, बिटकॉइन, सोलाना और एथेरियम खरीदें.'

Advertisement

चांदी को बताया था अमीर बनाने वाली धातु 
Robert T. Kiyosaki ने इससे पहले भी कई बार सोना-चांदी में निवेश को लेकर सलाह दी थी. खासतौर पर चांदी को लेकर कियोसाकी बीते साल अपने एक पोस्‍ट में कहा था कि चांदी ज्‍यादा से ज्‍यादा खरीदें. उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में लिखा था कि अगर अमीर बनने का सपना साकार करना चाहते हैं तो चांदी खरीद लें. 

उन्होंने अनुमान जताते हुए कहा था कि चांदी 3 से 5 साल के लिए 20 डॉलर पर बनी रहेगी और आने वाले समय में यह 100 डॉलर से 500 डॉलर तक चढ़ेगी. 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक ने कहा कि हर कोई इसे खरीद सकता है, गरीब भी चांदी को खरीद सकता है. इसलिए, अब चांदी इन्वेस्ट करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement