
क्या पेटीएम (Paytm) के आईपीओ से निवेशकों को जो झटका लगा है. उससे अब निवेशकों का IPO से मोहभंग हो रहा है? ऐसे में आने वाले IPO पर इसका असर पड़ सकता है.
दरअसल, पेटीएम के बाद जो आईपीओ आए हैं, उसके सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि कुछ निवेशक अब IPO से दूरी बना रहे हैं.
राकेश झुनझुनवाला की एक और कंपनी का आईपीओ
बता दें, इसी हफ्ते 4 आईपीओ ओपन होने वाले हैं. जिसमें मेट्रो ब्रांड का इश्यू 10 दिसंबर से खुलेगा, इसमें झुनझुनवाला का बड़ा निवेश है. यानी हफ्ते भर के अंदर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली दूसरी कंपनी बाजार में आ रही है. पिछले हफ्ते ही स्टार अलाइड हेल्थ (Star Health) बंद हुई थी. जिसे निवेशकों ने कोई भाव नहीं दिया है. यह आईपीओ किसी तरह से 79% सब्सक्राइब हुआ.
वहीं रेटगेन ट्रैवल (Rategain Travel) का 7 दिसंबर (मंगलवार) को ओपन हो गया है. जबकि श्रीराम प्रॉपर्टी (Shriram Properties ipo) का इश्यू 8 दिसंबर को खुलेगा. वहीं 9 दिसंबर को CE इंफो का आईपीओ खुलेगा. यानी इस हफ्ते निवेशकों को एक के बाद एक आईपीओ में निवेश का मौका मिलेगा.
पेटीएम ने दिया था निवेशकों को झटका
लेकिन निवेशकों में अब IPO को लेकर उतना उत्साह नहीं है, जो पेटीएम से पहले था. एक तो बाजार की गिरावट से निवेशक थोड़े मायूस हैं, ऊपर से Paytm के आईपीओ ने जो झटका दिया है, उससे बाहर नहीं निकल पाए हैं.
गौरतलब है कि पिछले करीब 18 महीने में करीब-करीब सभी IPO को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला, लेकिन पेटीएम के बाद Star Health के आईपीओ को बिल्कुल ठंडा रिस्पॉन्स मिला, इश्यू 100 फीसदी भी सब्सक्राइब नहीं हुआ. उसके बाद आनंद राठी के इश्यू को केवल 9.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. ऐसे में आने वाले आईपीओ को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.