Advertisement

नहीं मिलता IPO में आवंटन! डोन्ट वरी, इनका फायदा उठाने का रास्ता ये भी है 

IPO allotment: हर बार किसी कंपनी के आईपीओ के आने पर लाखों लोग आवेदन करते हैं, लेकिन ओवर सब्सक्राइब्ड होने से मिलता कुछ हजार को ही है. इसकी वजह से बहुत से लोगों के अंदर मलाल रह जाता है.

IPO का फायदा उठाने के अन्य रास्ते हैं (फाइल फोटो) IPO का फायदा उठाने के अन्य रास्ते हैं (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • कंपनियों के IPO का इंंतजार रहता है
  • एक अनार सौ बीमार वाली हालत रहती है

इस साल कंपनियों के दर्जनों इनीश‍ियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आ चुके हैं और आगे के लिए कई आईपीओ के आने की चर्चा है. इनमें Nykaa जैसे कई सफल आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. हर बार किसी कंपनी के आईपीओ के आने पर लाखों लोग आवेदन करते हैं, लेकिन ओवर सब्सक्राइब्ड होने से शेयर कुछ हजार को ही मिलते हैं. इसकी वजह से बहुत से लोगों के अंदर मलाल रह जाता है कि काश उन्हें मिला होता तो वो भी आईपीओ से फायदा कमा पाते. आइए जानते हैं कि क्या ऐसे लोगों के लिए बाजार में उतरने का कोई और तरीका है? 

Advertisement

इस साल अब तक करीब 53 कंपनियां आईपीओ के द्वारा लिस्ट हो चुकी हैं. कई कंपनियों ने लिस्ट होने के बाद निवेशकों का धन डबल कर दिया है. कई आईपीओ ने 15 से 50 फीसदी तक का लिस्ट‍िंग गेन दिया है, लेकिन यह भी देखा गया है कि ऐसे आईपीओ का 2 से 13 गुना तक ज्यादा सब्सक्रिप्शन होता है. ज्यादातर आईपीओ कई गुना सब्सक्राइब्ड होते हैं. इसकी वजह से ज्यादातर लोगों को शेयरों का अलॉटमेंट नहीं हो पाता. तो अगर आप भी ऐसे ही निवेशक हैं जिनको अक्सर इस तरह से पछताना पड़ा है, तो आपके लिए हम एक रास्ता सुझा रहे हैं जिससे आप आईपीओ का फायदा उठा सकते हैं. 

IPO में निवेश वाले म्यूचुअल फंड 

अब ऐसे स्पेशलाइज्ड म्यूचुअल फंड आ रहे हैं जो सिर्फ आईपीओ या हाल में आईपीओ के द्वारा लिस्टेड होने वाली कंपनियों में निवेश करते हैं. इस तरह के फंड मेंं पैसा लगाकर आप आईपीओ बाजार का फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

इस तरह आप कम पैसे में ही बहुत-सी कंपनियों में निवेश का फायदा उठा सकते हैं. म्यूचुअल फंड के पास काफी योग्य प्रोफेशनल और अनुभवी मैनेजर होते हैं, जो यह तय करते हैं कि आपका पैसा किस आईपीओ में लगाना है. वे काफी जानकार होते हैं, इसलिए उनके निवेश पर भरोसा किया जा सकता है. 

क्या हैं और फायदे 

म्यूचुअल फंड किसी आईपीओ में एंकर या QIB रूट से निवेश करता है, इसलिए उसको शेयर मिलने की गुंजाइश ज्यादा रहती है. यही नहीं यह फंड ऐसे आईपीओ के लिस्ट होने के बाद उचित मौके पर उनके शेयर खरीद लेता है, जब वे आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होते हैं. 

Edelweiss ने ऐसा ही IPO फंड उतारा है. यह एक क्लोज एंडेड म्यूचुअल फंड था, जो साल 2018 में लॉन्च हुआ था, लेकिन इसे इस साल ओपन एंडेड बना दिया गया, यानी इसमें आप कभी भी निवेश कर सकते हैं. इस फंड ने जौमैटो, सोना  BLW जैसी हाल में लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया है और इसने निफ्टी से भी बेहतर रिटर्न दिया है.

यह म्यूचुअल फंड या तो आईपीओ में निवेश करता है या सिर्फ उन्हीं कंपनियों में निवेश करता है जो आईपीओ के द्वारा शेयर बाजार में हाल में आई हों. यह फंड एक साल में 30 से 40 चुनींदा आईपीओ वाली कंपनियों में ही निवेश करता है, सभी आईपीओ में निवेश नहीं करता. इसने अपनी शुरुआत से अब तक करीब 22 फीसदी का रिटर्न दिया है. 
 
एक और फंड हाउस Motilal Oswal एसेट मैनेजंट कंपनी भी S&P U.S. IPO & Spinoff ETF लाने जा रही है. इस फंड का पैसा अमेरिकी कंपनियों के आईपीओ में लगाया जाएगा. 

Advertisement

क्या है जोख‍िम 

कई जानकार यह भी कहते हैं कि यह एक उच्च जोख‍िम वाला फंड है, इसलिए इसमें लॉन्ग टर्म में 5 से 7 साल तक के लिए निवेश करने में ही भलाई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement