Advertisement

क्या केंद्र सरकार फ्री में दे रही है देश के छात्रों को लैपटॉप? सरकारी एजेंसी ने दी बहुत जरूरी जानकारी

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत सरकार देश के सभी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप (Free Laptop) दे रही है.

एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप दे रही है एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप दे रही है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • सरकार नहीं दे रही लैपरटॉप
  • धोखाधड़ी का हो सकते हैं शिकार

भारत सरकार (Indian Government) देश के छात्रों (Students) की बेहतर पढ़ाई के लिए कई तरह को स्कीम चला रही है. मगर कई बार सरकारी स्कीमों (Government Schemes) के नाम पर अफवाहें भी खूब तेजी से फैलती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत सरकार देश के सभी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप (Free Laptop) दे रही है. तेजी से सर्कुलेट हो रहे इस मैसेज की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने किया है. PIB Fact Check ने वायरल हो रहे स्कीम वाले  मैसेज की पूरी सच्चाई बता दी है.

Advertisement

ये है पूरी सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक टेक्सट मैसेज लिंक के साथ वायरल है. इसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार देश के सभी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप दे रही है. सोशल मीडिया पर धूम रहे मैसेज में कहा गया है कि सरकार द्वारा लैपटॉप पाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करें. मगर PIB Fact Check  ने ट्वीट कर वायरल हो रहे मैसज को पूरी तरह से फेक (Fake) बताया है. PIB ने कहा कि वायरल हो रहा मैसेज फर्जी है. भारत सरकार छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देने के लिए कोई भी स्कीम नहीं चला रही है. इस तरह की स्कीमों पर भरोसा न करें.

A text message with a website link circulating on social media claims that the Government of India is offering free laptops to all students#PIBFactCheck:

▶️The circulated link is #Fake

▶️The government is not running any such scheme pic.twitter.com/IRCjWsuoAu

Advertisement
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 2, 2022


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement