Advertisement

दो लाख से कम के गहनों की खरीद पर KYC अनिवार्य नहीं, राजस्व विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सूत्रों के मुताबिक 28 दिसंबर 2020 को पीएमएल एक्ट 2002 के तहत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स को ध्यान में रखकर यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग की तरफ से यह स्पष्टीकरण जारी किया गया है. (सांकेतिक फोटो) वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग की तरफ से यह स्पष्टीकरण जारी किया गया है. (सांकेतिक फोटो)
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • राजस्व विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
  • दो लाख से कम के गहनों की खरीद पर KYC अनिवार्य नहीं

अगर आप गहनों की खरीद के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की है. सरकार ने गहनों की खरीद को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. दो लाख से कम कीमत की गहनों की खरीद पर कोई भी दुकानदार आप से पैन कार्ड या आधार कार्ड नहीं मांग सकता है.

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सूत्रों के मुताबिक 28 दिसंबर 2020 को पीएमएल एक्ट 2002 के तहत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स को ध्यान में रखकर यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आभूषण विक्रेताओं को ग्राहकों की केवाईसी की जरूरत तब होगी जब 10 लाख से अधिक का लेनदेन कैश में किया जाएगा. यह कदम मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकियों को होनी वाली फंडिंग पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है.

Advertisement

बता दें कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) अंतरराष्ट्रीय मानकों का एक अंतर-सरकारी निकाय है जिसका उद्देश्य आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियों को रोकना है. भारत 2010 से FATF का सदस्य है. मंत्रालय की तरफ से यह स्पष्टीकरण ऐसे वक्त में आया है जब कई प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी अफवाह थी कि दो लाख से कम गहनों की खरीद पर भी केवाईसी अनिवार्य है. गौरतलब है कि देश में दो लाख से अधिक के कैश भुगतान पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 धारा 269ST के तहत मनाही है.
 

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement