Advertisement

किसान के बेटे का IPO रहा सुपरहिट, 212 गुना भरा... 5 दिन में ही हो जाएगा पैसा डबल?

KRN IPO GMP: कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में करीब 124.55% या 274 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. इस हिसाब से देखें तो लिस्टिंग पर निवेशकों के पैसे डबल होने का पूरा चांस है. जबकि इस अपर प्राइस बैंड 220 रुपये प्रति शेयर है.

KRN Heat Exchanger IPO KRN Heat Exchanger IPO
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

आईपीओ मार्केट (IPO Market) में आये दिन तहलका मच रहा है. KRN Heat Exchanger के आईपीओ ने इतिहास रच दिया है. ये आईपीओ कुल 211 गुना सब्सक्राइब हुआ है. लेकिन QIB कैटेगरी में इस IPO ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, इस कैटेगरी में कुल 253.04 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इससे पहले इसी महीने Bajaj Housing Finance के आईपीओ का QIB कैटेगरी कुल 222 गुना भरा है. वहीं इसी साल प्रीमियर एनर्जीस (Premier Energies) के आईपीओ का QIB कैटेगरी में 212 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

Advertisement

दरअसल, निवेशकों को KRN हीट एक्सचेंजर्स एंड रेफ्रिजरेशन कंपनी लिमिटेड के आईपीओ जोरदार रिटर्न की उम्मीद है. उसी को देखते हुए इस IPO को दमदार रिस्पॉन्स मिला है. इस आईपीओ को कुल 211 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, NII कैटेगरी कुल 428.01 गुना भरा है. रिटेल कैटेगरी 93.72 गुना भरा है.

ग्रे-मार्केट में मचा रहा है धमाल 
KRN Heat Exchanger के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में धमाल मचा रहा है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में लगातार तेजी देखी जा रही है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में करीब 124.55% या 274 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. इस हिसाब से देखें तो लिस्टिंग पर निवेशकों के पैसे डबल होने का पूरा चांस है. जबकि इस अपर प्राइस बैंड 220 रुपये प्रति शेयर है.

बता दें,  KRN Heat Exchanger IPO को खुलते ही निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला. खास बात ये है कि ये इश्यू एक किसान के बेटे की कंपनी का है, जिसने अपनी मेहनत और जज्बे की दम पर छोटे से शहर से बुलंदियों का रास्ता तय किया है. राजस्थान के किसान के बेटे संतोष कुमार यादव की कंपनी अब शेयर मार्केट (Stock Market) में डेब्यू करने जा रही है.

Advertisement

नौकरी में नहीं लगा मन तो खड़ी कर दी कंपनी
सबसे पहले बात कर लेते हैं केआरएन हीट एक्सचेंजर कंपनी के मालिक संतोष कुमार यादव के बारे में, जो कि 44 साल के हैं और राजस्थान के एक छोटे से शहर तिजारा से आते हैं. इनके पिता किसान हैं, लेकिन बेटे ने अपने प्रयासों ने लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग में एक ट्रेनी ऑपरेटर से KRN हीट एक्सचेंजर्स एंड रेफ्रिजरेशन कंपनी लिमिटेड का फाउंडर बनने तक का सफर तय किया है.

साल 2013 में उन्होंने लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ने के बाद एक निवेशक के साथ भिवाड़ी में माइक्रो कॉइल्स एंड रेफ्रिजरेशन की स्थापना की. साल 2017 में उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी और KRN हीट एक्सचेंजर्स एंड रेफ्रिजरेशन को शुरू किया. 

खुलने के आधे घंटे में ही हुआ फुल 
KRN Heat Exchanger IPO की डिटेल पर गौर करें, तो ये इश्यू 25 सितंबर से 27 सितंबर तक ओपन था, इस आईपीओ का साइज 341.95 करोड़ रुपये है और इसके तहत संतोष कुमार यादव की कंपनी कुल 15,543,000 शेयर जारी करेगी. ये सभी फ्रेश शेयर होंगे और इनकी फेस वैल्यू 10 रुपये होगी. ये एक बुक बिल्ट इश्यू होगा और इसकी लिस्टिंग BSE-NSE पर होगी. 

कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड
KRN IPO के लिए कंपनी ने 209 रुपये से 220 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसके अलावा इस आईपीओ का लॉट साइज 65 शेयरों का है. यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो निवेशक को एक लॉट के लिए 14,300 रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकेगी, जिसके लिए 185,900 रुपये खर्च करने होंगे. आम निवेशकों के लिए खुलने से एक दिन पहले 24 सितंबर यानी कल इसे एंकर निवेशकों के लिए ओपन किया जाएगा. 

Advertisement

आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले मंगलवार को KRN Heat Exchanger IPO को एंकर निवेशकों के लिए खोला गया था, जहां से इसे जोरदार रिस्पांस मिला है. कंपनी ने 45,50,000 शेयर जारी किए थे और 100.10 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

जानें कब होगी लिस्टिंग?
KRN के शेयर की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की बात करें, तो शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर को किया जाएगा, जबकि निवेशकों के डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट प्रोसेस 1 अक्टूबर को स्टार्ट होगा. कंपनी की शेयर मार्केट (Share Market) में लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 3 अक्टूबर तय की गई है. 

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement