Advertisement

बाइक की चेन बनाने वाली इस कंपनी ने इंवेस्टर्स को बनाया अमीर, सालभर में पैसा डबल

LGB Stock Price: इस स्टॉक ने पिछले कुछ साल में अपने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में तो कंपनी के शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया.

इस स्टॉक ने सालभर में 114 फीसदी का रिटर्न दिया है इस स्टॉक ने सालभर में 114 फीसदी का रिटर्न दिया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • कंपनी का मार्केट कैप 1,928 करोड़ रुपये है
  • कई दिन के मुविंग एवरेज से ऊपर है स्टॉक

कोरोना महामारी के बावजूद पिछले डेढ़ साल में कई स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है. कई शेयरों ने तो कुछ महीनों में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. इनमें एलजी बालाकृष्णन एंड ब्रदर्स लिमिटेड (LG Balakrishnan and Brothers Limited) का स्टॉक भी शामिल है. साल भर में इस स्टॉक की कीमत (LGB Stock Price) 293 रुपये से 114 फीसदी चढ़कर 627 रुपये पर पहुंच गई. इस तरह इस शेयर ने एक साल में अपने इंवेस्टर्स के निवेश को डबल कर दिया. 

Advertisement

पिछले 10 साल में इतना चढ़ गया स्टॉक

ऐसा नहीं है कि पहली बार कंपनी के स्टॉक के भाव में इतनी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. कंपनी का स्टॉक पिछले 10 साल में करीब 700 फीसदी तक चढ़ चुका है.

एक लाख के हुए 2.14 लाख रुपये

अगर एक साल पहले किसी व्यक्ति ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसके इंवेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 2.14 लाख रुपये पर पहुंच गई होगी.

इतना है कंपनी का मार्केट कैप

कंपनी का बाजार पूंजीकरण (LGB M-Cap) 1,928 करोड़ रुपये पर है. कंपनी का स्टॉक पांच दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मुविंग एवरेज से ऊपर है.

जानिए क्या है ब्रोकरेज हाउस का मानना

ग्रीन पोर्टफोलियो को फाउंडर दिवम शर्मा ने बताया कि मार्केट में लीडरशिप पोजिशन और पिछले दो तिमाही के शानदार नतीजों की वजह से कंपनी निवेश के लिहाज से काफी आकर्षक ऑप्शन बन गई है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्ष में अगर मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट्स रेंज में डाइवर्सिफिकेशन करता है तो वैल्यूएशन का मौजूदा स्तर काफी आकर्षक हो जाएगा. 

Advertisement

ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने कहा है कि LGBB इंडियन टू-व्हीलर इंडस्ट्री में ऑटोमेटिव चेन के मार्केट में मजबूत स्थिति में है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement