Advertisement

LIC IPO Subscription Status: 2 ही दिन में पूरा भर गया एलआईसी आईपीओ, अभी इतना है GMP

देश का सबसे बड़ा IPO 4 मई से खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए खुला है. खुदरा निवेशकों के बीच IPO को लेकर बढ़िया रिस्पॉन्स दिख रहा है. आम निवेशकों और संस्थागत खरीदारों के लिए LIC का आईपीओ 4 से 9 मई तक खुला रहेगा.

मिल रहा बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा बंपर रिस्पॉन्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • हर कैटेगरी में मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
  • कई कैटेगरी में 100% से ज्यादा सब्सक्रिप्शन

LIC IPO Fully Subscribed: देश के सबसे बड़े आईपीओ 'LIC IPO' को इन्वेस्टर्स से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अभी इस आईपीओ को ओपन हुए 2 ही दिन हुए हैं और गुरुवार तक ही यह लगभग पूरा भर चुका है. आंकड़ों के अनुसार, एलआईसी आईपीओ को शुरुआत के 2 दिन में ही 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है. इस बीच ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम (LIC IPO GMP) कुछ कम हो गया है.

Advertisement

अब तक इतना भर चुका एलआईसी आईपीओ

आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) का हिस्सा पहले 2 दिन में ही 93 फीसदी भर चुका है. पॉलिसीहोल्डर्स (Policyholders) के हिस्से को तो अब तक 3.11 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. एलआईसी के कर्मचारियों (LIC Employees) के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को भी अब तक 2.22 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसी तरह QIB के लिए रखे गए हिस्से को अब तक 40 फीसदी और NII के हिस्से को 47 फीसदी सब्सक्राइब किया जा चुका है. कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ पहले 2 दिन में ही 103 फीसदी भर चुका है.

इन इन्वेस्टर्स को मिल रहा डिस्काउंट

आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व रखे गए हैं. आईपीओ के तहत, 15.8 लाख शेयर एलआईसी कर्मचारियों के लिए और 2.21 करोड़ शेयर पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं. खुदरा निवेशकों और एलआईसी कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जा रही है. एलआईसी बोर्ड ने रिटेल इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने को प्रोत्साहित करने के लिए रिजर्वेशन और डिस्काउंट का प्रावधान किया है.

Advertisement

ग्रे मार्केट में अभी इतना है प्रीमियम

इस बीच ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम कुछ कम हुआ है. आईपीओ वॉच पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ग्रे मार्केट में अभी यह आईपीओ 65 रुपये यानी 10 फीसदी के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं टॉप शेयर ब्रोकर के अनुसार, एलआईसी आईपीओ का जीएमपी अभी 50 रुपये है. टॉप शेयर ब्रोकर के अनुसार, मौजूदा जीएमपी के हिसाब से एलआईसी के शेयर ओपन मार्केट में 5.27 फीसदी के प्रीमियम के साथ 999 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. एलआईसी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये रखा गया है.

सैटरडे-संडे को भी खुला रहेगा LIC IPO

इस बीच एलआईसी आईपीओ में पैसे लगाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक और अच्छी खबर है. अब इन्वेस्टर्स न सिर्फ शनिवार को बल्कि रविवार को भी एलआईसी आईपीओ के लिए बिड डाल सकेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए वीकेंड के दोनों दिन खुला रहने वाला है. पहले यह आईपीओ वीकेंड के एक दिन सिर्फ शनिवार को ही खुला रहने वाला था. अब सरकार ने सभी बैंकों से कहा है कि वे संडे को भी एलआईसी आईपीओ के लिए आए अप्लिकेशन को प्रोसेस करें. इसके लिए बैंकों को एएसबीए (ASBA) अप्लिकेशन प्रोसेस करने वाले सभी ब्रांचेज को 08 मई को भी ओपन रखने के लिए कहा गया है. आम निवेशकों और संस्थागत खरीदारों के लिए LIC का आईपीओ 4 से 9 मई तक खुला रहेगा. अब शनिवार और रविवार को भी आईपीओ के खुले रहने से इन्वेस्टर्स को बिड डालने के लिए पूरे 6 दिन मिलने वाले हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement