Advertisement

LIC की शॉपिंग... इन 10 कंपनियों के खरीद डाले और शेयर्स, क्या आपके पास भी है ये स्टॉक्स?

चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान LIC ने करीब 10 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जिसमें कई सेक्टर्स को तरजीह दी गई है. LIC ने टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

अडानी ग्रुप में निवेश पर LIC के खिलाफ उठे थे सवाल अडानी ग्रुप में निवेश पर LIC के खिलाफ उठे थे सवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी Life Insurance Corporation of India (LIC) की शॉपिंग जारी है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने करीब 10 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जिसमें कई सेक्टर्स को तरजीह दी गई है. तीसरी तिमाही के दौरान शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) में करीब 5.9 फीसदी की तेजी रही. इन कंपनियों में LIC ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाईं.
  
IRCTC: सितंबर तिमाही के दौरान Indian Railway Catering And Tourism Corporation (IRCTC) में LIC की हिस्सेदारी करीब 4.44 फीसदी थी, जो दिसंबर-2022 तिमाही में बढ़कर 7.42 फीसदी हो गई. फिलहाल IRCTC के शेयर 20 फरवरी को 641.75 रुपये पर बंद हुआ. IRCTC का मार्केट कैप 51,360 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

Voltas: LIC ने टाटा की Voltas कंपनी में 31 दिसंबर, 2022 को खत्म हुई तिमाही में अपनी होल्डिंग 1.64 फीसदी अंक बढ़ाकर 9.88 फीसदी कर दी, जो पिछली तिमाही में 8.24 फीसदी थी. वोल्टास देश की सबसे बड़ी एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियों में से एक है. जिसके एक शेयर की कीमत 20 फरवरी 2023 को करीब 875 रुपये था. 

Mphasis: साफ्टवेयर डेवलपिंग कंपनी Mphasis में भी LIC ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इस कंपनी में एलआईसी की होल्डिंग में 1.56 फीसदी अंक की बढ़ोतरी देखी गई है, सितंबर तिमाही के दौरान LIC की हिस्सेदारी करीब 2.1 फीसदी थी, जो दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3.66 फीसदी हो गई.

Tech Mahindra: आईटी कंपनी में Tech Mahindra पर भी LIC ने बड़ा दांव लगाया है. इस कंपनी में LIC ने अपनी हिस्सेदारी में 1.48 फीसदी अंक का इजाफा किया है. टेक महिंद्रा में पहले कंपनी की हिस्सेदारी 5.96 फीसदी थी, जो तीसरी तिमाही में बढ़कर 7.44 फीसदी हो गई. 

Advertisement

Capri Global Capital में LIC ने अपनी होल्डिंग में 1.44 फीसद अंक का इजाफा किया है. सितंबर-2022 तिमाही में 8.25 फीसदी होल्डिंग थी, जो अगली तिमाही में बढ़कर 9.69 फीसदी हो गई. इस NBFC कंपनी का मार्केट कैप 20 फरवरी को करीब 12,329 करोड़ रुपये था.
 
इसके अलावा Dr Reddy’s Laboratories में LIC ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 8.95 फीसदी कर दी. जबकि Welspun Corp में 1.29 फीसदी अंक की बढ़ोतरी के साथ अब LIC की हिस्सेदारी 8 फीसदी हो गई. साथ ही एलआईसी Deepak Nitrite, GAIL और HDFC AMC में अपनी हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही के दौरान बढ़ाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement