Advertisement

बुढ़ापे में पैसों की नहीं होगी टेंशन, LIC की ये पॉलिसी देगी जीवन भर पेंशन

LIC Saral Pension Yojana: इस पॉलिसी को 40 से लेकर 80 साल की उम्र तक का व्यक्ति खरीद सकता है. पॉलिसीधारक चाहे तो पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद इसे सरेंडर कर सकता है. पेंशन के अलावा इस प्लान के अन्य लाभों की बात करें तो इसमें आपको Loan सुविधा भी मिलती है.

एलआईसी की ये पॉलिसी देगी जीवन भर पेंशन एलआईसी की ये पॉलिसी देगी जीवन भर पेंशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

हर कोई चाहता है कि उसका बुढ़ापा बिना किसी आर्थिक परेशानी के गुजरे और इसके लिए वो बचत (Investment) का सहारा लेता है. लेकिन, कोई बड़ा या अचानक आने वाला खर्चा इस प्लान में रुकावट खड़ी कर सकता है. ऐसे में कई ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लान हैं, जो बुढ़ापे की टेंशन खत्म कर सकते हैं. ऐसा ही एक स्कीम है भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana), जिसमें एक बार निवेश करने पर ही आप जीवनभर पेंशन पा सकते हैं. 

Advertisement

40 साल से ही मिलने लगेगी पेंशन
अगर आप भी चाहते हैं कि आपको जीवनभर अच्छी खासी पेंशन (Pension) का लाभ मिलता रहे तो फिर लाइफ इंश्योरेंश कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी भारतीय जीमा बीमा निगम (LIC) की ये पॉलिसी आपके बहुत काम आ सकती है. साफ शब्दों में कहें तो ये पॉलिसी आपकी जिंदगीभर की पेंशन का जुगाड़ करती है.

खास बात ये है कि इस पॉलिसी में आप जैसे ही निवेश करते हैं, उसी वक्त से आपकी पेंशन शुरू हो जाती है. यानी आपको पेंशन के लिए 60 साल का होना जरूरी नहीं, इसमें 40 की उम्र से भी पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. 

सिर्फ एक बार करना होगा इन्वेस्टमेंट
LIC की सरल पेंशन योजना में आपको हर महीने, हर तिमाही, हर छमाही या फिर सालाना निवेश की जरूरत नहीं होती, बल्कि सिर्फ एक बार ही रकम जमा करनी होती है. इस एकमुश्त किए गए इन्वेस्टमेंट के बाद आपको पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहेगी. ये पेंशन आप हर महीने, हर 3 महीने में, हर 6 महीने में या फिर सालाना आधार पर ले सकते हैं. इस बीच अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो निवेश की पूरी रकम नॉमिनी को दे दी जाएगी.

Advertisement

छह महीने में सरेंडर की सुविधा
इस पॉलिसी को लेने के लिए ऐज लिमिट की बात करें तो 40 से लेकर 80 साल की उम्र तक का व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है. इसके अलावा अगर पॉलिसीधारक चाहे तो पॉलिसी शुरू होने की तारीख के 6 महीने बाद कभी भी इसे सरेंडर कर सकता है. पेंशन के अलावा इस प्लान के अन्य लाभों की बात करें तो इसमें आपको Loan सुविधा भी मिलती है. सरल पेंशन योजना के तहत पॉलिसीधारक छह महीने के बाद लोन भी ले सकता है.

निवेश और पेंशन का पूरा गणित
इस पॉलिसी में निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. अगर इसमें निवेश और पेंशन के गणित की बात करें, तो कोई भी 60 वर्ष का व्यक्ति इस स्कीन में 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करता है और सालाना पेंशन ऑप्शन का चयन करता है. तो उसे जिंदगी भर हर साल 58,950 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा अगर कोई 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी. 

पॉलिसी चुनने के दो ऑप्शन
सरल पेंशन योजना को दो ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसके तहत अगर आप सिंगल लाइफ (Sinle Life Plan) विकल्प चुनते हैं तो फिर पॉलिसीहोल्डर को लाइफटाइम पेंशन मिलती रहेगी. इस बीच अगर उसकी मृत्यु हो जाती है, तो फिर बेस प्रीमियम की पूरी रकम दस्तावेजों में दर्ज नॉमिनी को एकमुश्त दी जाएगी.

Advertisement

वहीं अगर ज्वाइंट लाइफ प्लान (Joint Life Plan) चुनते हैं, तो फिर इसमें पति और पत्नी दोनों पेंशन के हकदार होंगे. यानी प्लान लेने के बाद जब तक प्राइमरी पॉलिसीहोल्डर जीवित रहेगा उसे पेंशन मिलेगी और अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो फिर उकनी ही पेंशन पत्नी को मिलना शुरू हो जाएगी. दोनों की मृत्यु होने पर बेस प्रीमियम की राशि नॉमिनी को दी जाएगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement