Advertisement

सरल पेंशन योजना: LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार करें निवेश, जीवन भर पाएं पेंशन

सरल पेंशन योजना: कम से कम 12 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. एन्युटी का मतलब है वो राशि जो बीमा कंपनी निवेश के बदले सालाना ग्राहक को प्रदान करती है. योजना में कोई अधिकतम खरीद मूल्य की सीमा नहीं है.

सिर्फ एक बार करें निवेश, जीवन भर पाएं पेंशन सिर्फ एक बार करें निवेश, जीवन भर पाएं पेंशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

हर व्यक्ति एक बेहतर जीवन की कामना करता है. वह चाहता है कि उसका आने वाला कल आराम से बीते. अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो LIC कि सरल पेंशन योजना आपके लिए ही बनी है.इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को पॉलिसी लेते समय सिंगल प्रीमियम का भुगतान करना होता है. यानी कि पॉलिसी धारक को केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इसके बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर पेंशन मिलती है.

Advertisement

किस प्रकार से इस सुविधा का लाभ उठाएं-

इस पॉलिसी को आप दो तरिको से ले सकते हैं, पहली- सिंगल लाइफ पॉलिसी और दूसरी- जॉइंट लाइफ पॉलिसी.

सिंगल लाइफ पॉलिसी- यह किसी एक व्यक्ति के नाम पर रहेगी. पॉलिसी धारक के रहते यह पेंशन के रूप में उसे मिलती रहेगी. पेंशन होल्डर की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी.

जॉइंट लाइफ पॉलिसी- जॉइंट लाइफ विकल्प के अनुसार पति और पत्नी दोनों इस योजना से जुड़े होंगे. दोनों में से जो भी लंबी समय तक जिंदा रहता है, उन्हें पेंशन की राशि मिलती रहेगी. पति की मृत्यु के बाद पत्नी को पेंशन की पूरी राशि दे दी जाएगी.साथ ही पेंशन की राशि में कोई भी कटौती नहीं की जाएगी. पति और पत्नी दोनों की मृत्यु होने के बाद जो भी नॉमिनी होगा उनको बेस प्राइस का भुगतान कर दिया जाएगा.सरल पेंशन योजना का ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका-

Advertisement

ऑनलाइन कैसे करें आवेदन?
· सबसे पहले आपको इंश्योरेंस या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपको होम पेज पर जाकर सरल पेंशन योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
· इसके बाद अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा.
· अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा.
· आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरुरी जानकारी जैसे कि आपका नाम, आयु, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा.
· इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

ऑफलाइन कैसे करें आवेदन ?
· सबसे पहले आपको नजदीकी इंश्योरेंस कंपनी या बैंक के दफ्तर में जाना होगा.
· अब आपको वहां से सरल पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
· आवेदन फॉर्म लेने के बाद पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान से भरें.
· इसके बाद सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा.
· अब आपको यह आवेदन पत्र इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में जमा करना होगा.
· इस प्रकार आप सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे.

जरुरी दस्तावेज-
आधार कार्ड
बैंक खाता
राशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर

कितना करें निवेश -
इस योजना के तहत न्यूनतम एन्युटी ₹12000 प्रति वर्ष है. कम से कम 12 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. एन्युटी का मतलब है वो राशि जो बीमा कंपनी निवेश के बदले सालाना ग्राहक को प्रदान करती है. योजना में कोई अधिकतम खरीद मूल्य की सीमा नहीं है.

Advertisement

एलआईसी कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आपकी उम्र 42 साल है. ऐसे में अगर आप 30 लाख रुपये की एन्युटी को खरीदते हैं, तो आपको हर महीने 12,388 रुपये की पेंशन मिलेगी.

योजना को 40 साल से 80 साल तक के लोग खरीद सकते हैं. अगर आप मासिक पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो महीने में कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा, 3 महीने में 3000 और 6 महीने में 6000 का निवेश करना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement