Advertisement

राहत की बात: तेल कंपनियों ने घटाया LPG सिलेंडर का दाम, जानें नई कीमत 

इसके पहले तेल कंपनियों ने फरवरी से लेकर मार्च तक गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 125 रुपये तक की बढ़त की थी. इससे उपभोक्ता काफी नाराज थे.

रसोई गैस का दाम घटा (फाइल फोटो) रसोई गैस का दाम घटा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • कई महीने की बढ़त के बाद राहत
  • रसोई गैस की कीमत में हुई कटौती
  • तेल कंपनियों ने घटाए दाम

लगातार कई बार बढ़ोतरी के बाद थोड़ी राहत देते हुए तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) का दाम घटा दिया है. इसमें 10 रुपये की कटौती की गई है. अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 809 रुपये का हो गया है. 

यह कीमत 1 अप्रैल से ही लागू हो गई है. पहले इसकी कीमत 819 रुपये थी. गौरतलब है कि इसके पहले तेल कंपनियों ने फरवरी से लेकर मार्च तक गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 125 रुपये तक की बढ़त की थी. इससे उपभोक्ता काफी नाराज थे. फरवरी में तो तीन बार बढ़ोतरी करते हुए एक ही महीने में करीब 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी. 

Advertisement

कॉमर्श‍ियल गैस के दाम में इजाफा 

गौरतलब है कि अक्सर हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को कीमतों में बदलाव किया जाता है. दूसरी तरफ, कॉमर्श‍ियल गैस के दाम में तेल कंपनियों ने 27 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़त कर दी है. पिछले महीने भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्श‍ियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. दिल्ली में इस सिलिंडर की कीमत अब 1641 रुपये हो गई है. उसी तरह मुंबई का रेट अब 1590.5 रुपये प्रति सिलिंडर हो गया है. 

पेट्रोल-डीजल में कोई बदलाव नहीं 

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई तब्दीली नहीं हुई. गुरुवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल प्रति लीटर 90.56 रुपये पर टिका रहा. डीजल भी 80.87 रुपये प्रति लीटर पर है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी है. इस समय लगभग हर शहर में दोनों ईधन के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement