
देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होने जा रहे हैं और इससे ऐन पहले एलपीजी की कीमतों पर बड़ी (LPG Price Cut) राहत मिली है. नए वित्त वर्ष के पहले दिन अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की है. हालांकि, ये कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है. 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 32 रुपये तक सस्ता हो गया है. नए रेट आज से लागू हो गए हैं.
दिल्ली से कोलकाता तक इतना सस्ता
नए वित्त वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल 2024 को कॉमर्शियल LPG Cylinder Price में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कीमतों में ताजा कटौती के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गया है. कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये कम हुए है और यहां पर अब ये 1879 रुपये का मिलेगा. मुंबई की बात करें तो यहां पर एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कटौती के साथ घटकर 1717.50 रुपये और चेन्नई 30.50 रुपये की कमी के साथ 1930 रुपये कर दी गई है.
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, ये बदले हुए रेट 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिए गए हैं. इससे पहले बीते 1 मार्च को दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1795 रुपये का, कोलकाता में 1911 रुपये का, मुंबई में 1749 रुपये का और चेन्नई में 1960.50 रुपये का मिल रहा था.
महिला दिवस पर घरेलू सिलेंडर में की थी कटौती
इससे पहले केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी. इसके बाद Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम हो गए थे. फिलहाल इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बरकरार है.
महिला दिवस पर आम उभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत देने से पहले केंद्र सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को भी तोहफा दिया था. पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana Subsidy) के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया था.
अन्य बड़े शहरों में अब इतना दाम
दिल्ली से चेन्नई तक चार महानगरों के अलावा अन्य शहरों की बात करें तो लखनऊ में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1877.50 रुपये, जयपुर में 1786.50 रुपये, गुरुग्राम में 1770 रुपये और पटना में 2039 रुपये का हो गया है.