Advertisement

LPG Price Cut: सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर.... 20 रुपये तक घट गए दाम, देखें दिल्ली से मुंबई तक नए रेट

LPG Price Cut: देश में लोकसभा चुनावों के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर महंगाई से राहत दी है और एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. दिल्ली से मुंबई तक 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर और सस्ता हो गया है.

लगातार दूसरे महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती लगातार दूसरे महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

मई महीने की शुरुआत राहत भरी खबर के साथ हुई है और ये राहत महंगाई के मोर्चे पर लगी है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Price Cut) की है. हालांकि, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं. देश में जारी लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के बीच दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलेंडर की कीमतों में 19-20 रुपये की कमी आई है. IOCL की वेबासाइट पर सिलेंडर की नई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है, जो 1 मई 2024 से लागू हैं. 

Advertisement

दिल्ली में 19, तो कोलकाता में 20 रुपये सस्ता
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक, 1 मई से राजधानी दिल्ली में 9 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये की कटौती (Delhi LPG Price) की गई है और इसका दाम 1764.50 रुपये से कम होकर अब 1745.50 रुपये हो गया है. इसी तरह मुंबई में Commercial LPG Cylinder का दाम 1717.50 रुपये से कम होकर अब 1698.50 रुपये रह गया है. चेन्नई में भी ये सिलेंडर 19 रुपये सस्ता हुआ है और इसकी कीमत 1930 रुपये से कम होकर 1911 रुपये रह गई है.

हालांकि, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 1 रुपये ज्यादा यानी 20 रुपये की कटौती की गई है और अब तक 1879 रुपये में बिक रहा ये सिलेंडर यहां पर अब 1859 रुपये का हो गया है. 

Advertisement

अप्रैल महीने में इतने घटे थे दाम
इससे पहले नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2024 को कॉमर्शियल LPG Cylinder Price में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी. कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गया थी. जबकि, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये कम हुए थे और यहां पर ये 1879 रुपये का हो गया था. मुंबई में एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कटौती के साथ 1717.50 रुपये और चेन्नई 30.50 रुपये की कमी के साथ 1930 रुपये कर दी गई थी.

घरेलू सिलेंडर की कीमत में फिर बदलाव नहीं
गौरतलब है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटल या रेस्तरां पर व्यावसायिक इस्तेमाल में होता है. ऐसे में इसकी कीमत घटने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है. वहीं दूसरी ओर घरों की रसोई में यूज होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, इनकी कीमत यथावत है. राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये बनी हुई है. कोलकाता में घरेलू सिलेंडर पहले की तरह ही 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement

बता दें कि केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में (Domestic LPG Cylinder) 100 रुपये तक की कटौती का तोहफा दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement