Advertisement

LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, लोन लेना महंगा और 12 दिन बैंक हॉलिडे... आज से देश में ये बड़े बदलाव

Rule Change From 1st March 2023: होली से पहले आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. गैस वितरण कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है.

एक मार्च से 50 रुपेये महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर एक मार्च से 50 रुपेये महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

हर महीने की पहली तारीख की तरह ही आज 1 मार्च 2023 से कुछ बड़े बदलाव हुए हैं, इनमें से कुछ आपकी जेब का बोझ बढ़ाने वाले हैं. सबसे पहले बात करें बड़े झटके की तो आम जनता पर होली से पहले महंगाई का बड़ा अटैक हुआ है और LPG Cylinder के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए हैं. इसके अलावा ट्रेन के टाइम टेबल से लेकर सोशल मीडिया के नियम तक बदल गए हैं.  

Advertisement

8 महीने बाद बढ़े रसोई गैस के दाम
होली से पहले आम जनता को महंगाई का तगड़ा लगा है. गैस वितरण कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है. रसोई सिलेंडर में ये इजाफा करीब 8 महीने के बाद देखने को मिला है. 

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि 14.2 किलोग्राम का रसोई LPG Cylinder 50 रुपये महंगा कर दिया है. दिल्ली में अब ये 1103 रुपये में मिलेगा. गौरतलब है कि अभी इसका दाम 1053 रुपये था. इसी तरह मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 रुपये के बजाय 1102.5 रुपये में बिकेगा.

बड़े महानगरों में अब ये है LPG की कीमत
देश के अन्य बड़े शहरों की बात करें तो कोलकाता में अब रसोई गैस सिलेंडर 1079 रुपये की जगह 1129 रुपये में मिलेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1068.50 रुपये से बढ़ाकर 1118.5 रुपये कर दी गई है. बता दें हर महीने के पहली तारीख को गैस वितरण कंपनियां LPG के दामों में संशोधन करती हैं और जुलाई के बाद अब घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं. LPG की बढ़ी हुई कीमतें आज 1 मार्च 2023 से लागू हो गई हैं. 

Advertisement

कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी बढ़े
रसोई गैस सिलेंडर के साथ ही 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है. इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1769 रुपये से बढ़कर 2119.5 रुपये, मुंबई    में 1721 रुपये की जगह 2071.5 रुपये, कोलकाता में    रेट 1870 रुपये से बढ़कर 2221.5 और चेन्नई में 1917 रुपये के बजाय 2268 रुपये हो गए हैं. 

बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेना महंगा
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैंडिंग रेट (MCLR) यानी कर्ज की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट या 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बैंक के अनुसार, नई एमसीएलआर दर आज 1 मार्च, 2023 से लागू कर दी गई है. इसके चलते अब बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन समेत सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे और ग्राहकों को ज्यादा EMI देनी होगी. इससे पहले बंधन बैंक ने भी मंगलवार को एमसीएलआर में 16 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था, जो 28 फरवरी से लागू हो गया है. 

12 दिन बैंकों में काम-काज नहीं
मार्च के महीने में बैंकों से जुड़ा कामकाज है, तो फिर आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकलें. दरअसल, इस महीने होली समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं और कुल 12 दिन Bank Holiday रहेगा. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार समेत रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं.  

Advertisement

रेलवे बदलेगा टाइम टेबल 
भारतीय रेलवे मार्च में अपनी कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव करने जा रहा है और इसकी लिस्ट आज जारी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मार्च से हजारों पैसेंजर ट्रेन और 5 हजार मालगाड़ियों का टाइम टेबल बदला जा सकता है.

सोशल मीडिया से जुड़े नियम
मार्च का महीना सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी खास है, क्योंकि उन्हें भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हाल ही में भारत सरकार ने आईटी नियमों में बदलाव किया है, जो आज 1 मार्च से लागू हो रहे हैं. ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब नए नियमों का पालन करना होगा. भड़काऊ पोस्ट पर जुर्माना से लेकर अन्य चेंज देखने को मिलेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement