Advertisement

TCS-इंफोसिस को नुकसान, सेंसेक्स की टॉप-10 में से 8 कंपनियां फायदे में

सेंसेक्स की टॉप- 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,52,355.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में HDFC बैंक और भारतीय स्टेट बैंक रहे.

शेयर बाजार का लेखा-जोखा शेयर बाजार का लेखा-जोखा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • सबसे अधिक लाभ में HDFC बैंक और SBI
  • TCS और इंफोसिस के मार्केट कैप में कटौती

सेंसेक्स की टॉप- 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,52,355.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में HDFC बैंक और भारतीय स्टेट बैंक रहे.

बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,246.89 अंक या 2.07 प्रतिशत के लाभ में रहा. गुरुवार को सेंसेक्स ने पहली बार 61,000 अंक के स्तर को पार किया. शुक्रवार को दशहरा के मौके पर बाजार बंद थे.

Advertisement

समीक्षाधीन सप्ताह में HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 46,348.47 करोड़ रुपये बढ़कर 9,33,559.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. SBI के बाजार मूल्यांकन में 29,272.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,37,752.20 करोड़ रुपये रहा.

इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार मूल्यांकन 18,384.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 17,11,554.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ICICI बैंक की बाजार हैसियत 16,860.76 करोड़ रुपये बढ़कर 5,04,249.13 करोड़ रुपये और HDFC की 16,020.7 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,07,861.84 करोड़ रुपये रही.

कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,944.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,99,810.31 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का 7,526.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,74,467.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सप्ताह के दौरान 1,997.15 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 6,22,359.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 1,19,849.27 करोड़ रुपये घटकर 13,35,838.42 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisement

TCS के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुकूल नहीं रहने की वजह से सोमवार को उसके शेयर में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. इंफोसिस की बाजार हैसियत भी 3,414.71 करोड़ रुपये घटकर 7,27,692.41 करोड़ रुपये रह गई.

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement