Advertisement

Stock Market Weekly: मार्केट में कोहराम, हफ्तेभर में इन कंपनियों के इन्वेस्टर्स के 3.9 लाख करोड़ साफ

बीते सप्ताह टॉप-10 कंपनियों में से किसी का भी एमकैप चढ़ा नहीं. रैकिंग के हिसाब से एमकैप के मामले में सबसे ऊपर रिलायंस रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल रही.

मार्केट में छाया रहा कोहराम (Photo : Getty) मार्केट में छाया रहा कोहराम (Photo : Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • सबसे बड़ा झटका TCS शेयरहोल्डर्स को
  • रिलायंस का एमकैप अब भी सबसे ज्यादा

शेयर मार्केट में इन दिनों हालात कुछ ठीक नहीं है. बाजार में महीनों से गिरावट का दौर जारी है और अब तो स्थिति ये है कि एक ही दिन में बड़ी-बड़ी गिरावट देखने को मिलती है. पिछले हफ्ते भी स्टॉक मार्केट का हाल कमोबेश ऐसा ही रहा और बाजार की टॉप-10 कंपनियों के शेयरहोल्डर्स के 3.91 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए.

Advertisement

यहां बात हो रही है शेयर बाजार की सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन (Top-10 Companies MCap) वाली टॉप-10 कंपनियों की. इन कंपनियों के शेयर भाव में बीते हफ्ते अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली, जिससे इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन काफी नीचे आया और इनके शेयरहोल्डर्स की कुल संपत्ति 3.91 लाख करोड़ रुपये कम हो गई.

सबसे बड़ा झटका TCS शेयरहोल्डर्स को
बीते सप्ताह सबसे ज्यादा एमकैप टीसीएस का गिरा है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (TCS MCap) 1.01 लाख करोड़ रुपये घटकर 11,30,372.45 रुपये रह गया. जबकि देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का भी हाल बहुत अच्छा नहीं रहा. कंपनी के एमकैप (Reiance Industries MCap) में पिछले हफ्ते 84,352.76 करोड़ रुपये की गिरावट आई और कंपनी का कुल एमकैप 17,51,686.52 करोड़ रुपये रह गया.

नुकसान इन कंपनियों के शेयरहोल्डर्स का भी
इसी तरह इंफोसिस का एमकैप 37,656.62 करोड़ रुपये घटकर 5,83,846.01 करोड़ रुपये, एलआईसी का 34,787.49 करोड़ टूटकर 4,14,097.60 करोड़, एचडीएफसी बैंक का 33,507.66 करोड़ घटकर 7,16,373.13 करोड़ और एचडीएफसी का 22,977.51 करोड़ गिरकर 3,72,442.63 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

बीते सप्ताह टॉप-10 कंपनियों में से किसी का भी एमकैप चढ़ा नहीं. नुकसान में रहने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 22,203.69 करोड़ रुपये घटकर 4,78,540.58 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 20,535.43 करोड़ टूटकर 4,96,351.15 करोड़, एसबीआई का 18,563.19 करोड़ गिरकर 3,93,575.37 करोड़, भारती एयरटेल का 16,009.26 करोड़ घटकर 3,53,604.18 करोड़ रुपये रहा. 

रैकिंग के हिसाब से एमकैप के मामले में सबसे ऊपर रिलायंस रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल रही.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement