Advertisement

Mask Selling Hike: कोरोना के डर से गली-गली में बढ़ गई इस चीज बिक्री...एक हफ्ते में डबल डिमांड

कोरोना अलर्ट को लेकर एक हफ्ता भी नहीं बीता है कि मास्क की मांग में 100 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया जा रहा है. यही नहीं ट्रैवलर्स के पसंदीदा 2000 रुपये से ज्यादा कीमत के प्रीमियम मास्क की डिमांड में तो 300 फीसदी तक का उछाल है.

कोरोना अलर्ट के बीच मास्क की बिक्री में इजाफा कोरोना अलर्ट के बीच मास्क की बिक्री में इजाफा
आदित्य के. राणा
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

कोरोना की आहट आने के साथ ही एक बार फिर से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने की अपील की जाने लगी है. कर्नाटक में तो स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल जैसी इनडोर जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने के बाद अब सभी के लिए इसे जरुरी कर दिया गया है. वहीं इस साल मसूरी, नैनीताल जाने वाले सैलानियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा अस्पतालों में भी बिना मास्क के एंट्री पर रोक लगा दी गई है. इसी तरह दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की औचक कोरोना जांच शुरू हो गई है. 

Advertisement

इसकी वजह है कि चीन में कोहराम मचाने रहे कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7 के केस भारत में भी सामने आ चुके हैं. इसका असर लोगों पर भी साफ नजर आ रहा है और चिंतित होने के साथ ही जागरुक होने की वजह से लोग भी नियमों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में मास्क की डिमांड में भी अचानक उछाल आ गया है.

1 हफ्ते में 25-100% बढ़ी मास्क की डिमांड
पिछले हफ्ते चीन (China) के कोराना (Corona) संकट की खबरें सामने आने के बाद तुरंत ही मास्क (Mask) की डिमांड में करीब 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई थी. लेकिन इसके बाद एक हफ्ता भी नहीं बीता है कि मास्क की मांग में 100 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया जा रहा है. यही नहीं ट्रैवलर्स के पसंदीदा 2000 रुपये से ज्यादा कीमत के प्रीमियम मास्क की डिमांड में तो 300 फीसदी तक का उछाल है. वहीं 20 से 50 रुपये कीमत के जगह-जगह मिलने वाले मास्क भी तेजी से बिक रहे हैं. सबसे ज्यादा मांग सर्जिकल मास्क की है.

Advertisement

कोरोना से जुड़े हेल्थ सप्लीमेंट्स की मांग बढ़ी

मास्क के अलावा कोरोना से बचाव के दूसरे साधन जैसे सैनिटाइजर की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. सैनिटाइजर की बिक्री में 4 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा सर्जिकल आइटम्स और थर्मामीटर, ऑक्सिमीटर या दवाओं की बिक्री में अभी मामूली इजाफा ही देखने को मिला रहा है. थर्मामीटर और ऑक्सिमीटर की बिक्री में महज 1 से 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

मास्क की कीमतों में आने लगी तेजी
मास्क की बिक्री फिर से बढ़ने से इसकी कीमतों में भी उछाल आने लगा है. डिमांड बढ़ने के पहले दिन से ही मास्क की कीमत में 15 से 25 फीसदी तक का इजाफा हो गया है. अनुमान है कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में मास्क की कीमत में 30 से 35 फीसदी तक का इजाफा मुमकिन है. मैन्यूफैक्चरर्स ने नए माल के लिए कीमतों में 25 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है.

कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट
कोरोना के फिर से लौटने की आशंका के चलते भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. इसके मद्देनज़र अब चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं टेस्टिंग के जानकारों के मुताबिक कोरोना को लेकर लोगों के जागरुक होने से देश के भीतर भी टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ सकती है. फिलहाल तो कुछ देशों से आने वाले यात्रियों पर सरकार का ज्यादा फोकस है. इनमें कोरोना के लक्षण मिलने या टेस्ट पॉजिटिव होने पर तुरंत क्वारंटीन कर दिया जाएगा.

Advertisement

वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार
भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए अब लोगों ने वैक्सीनेशन पर भी जोर देना शुरु कर दिया है. दिसंबर के पहले 20 दिनों के मुकाबले अब वैक्सीनेशन की रफ्तार करीब दोगुनी हो गई है. 1-20 दिसंबर तक रोजाना औसतन 42,591 लोग वैक्सीन लगवा रहे थे जो अब दोगुनी बढ़कर 82,113 पर पहुंच गई है. 23-24 दिसंबर को तो दोनों दिन 1 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी. दरअसल, भारत में तीसरी डोज लगवाने को लेकर लोगों में उदासीनता है. यही वजह है कि वैक्सीन लगवाने के योग्य लोगों में से 30 फीसदी से भी कम ने प्रीकॉशन डोज लगवाई है.

भारत में कोविड-19 के मामलों की रफ्तार कम
चीन में कहर बरपा रहे कोविड के BF.7 वैरिएंट से भारत में भी चिंता बढ़ गई है. हालांकि कहा जा रहा है कि ये वैरिएंट भारत में सितंबर से मौजूद है और इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. भारत में कोविड-19 के रोजाना आने वाले मामलों का औसत 150-200 पर बरकरार है. लेकिन पिछले ट्रेंड को देखते हुए लापरवाही की गुंजाइश नहीं है. ऐसे में मास्क हो या वैक्सीन सभी तरह के एहतियात बरतने की सलाह सरकार, डॉक्टर और एक्सपर्ट्स दे रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement