Advertisement

Muhurt Trading: कुछ देर बाद खुलने वाला है शेयर बाजार, इस मौके पर 15 में से 11 बार बाजार में तेजी!

मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurt Trading) की टाइमिंग की बात करें शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक ट्रेडिंग होगी. जबकि Pre Open Session शाम 6 बजे से 6 बजकर 8 मिनट तक होगा. उम्मीद है कि इस एक घंटे के विशेष सेशन के दौरान निवेशक विभिन्न शेयरों में जमकर निवेश करेंगे. 

दिवाली की शाम मुहुर्त ट्रेडिंग की परंपरा दिवाली की शाम मुहुर्त ट्रेडिंग की परंपरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

देश भर में दिवाली (Diwali) की धूम है. इस दिन वैसे तो शेयर बाजार समेत तमाम सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं. लेकिन हर साल दिवाली के दिन शाम में मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurt Trading) का आयोजन किया जाता है. इसे शुभ माना जाता है. 

इस बार BSE और NSE दोनों पर करीब एक घंटे तक ट्रेडिंग होगी. अगर टाइमिंग की बात करें शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक ट्रेडिंग होगी. जबकि Pre Open Session शाम 6 बजे से 6 बजकर 8 मिनट तक होगा. उम्मीद है कि इस एक घंटे के विशेष सेशन के दौरान निवेशक विभिन्न शेयरों में जमकर निवेश करेंगे. 

Advertisement

दिवाली पर निवेश को शुभ मानते हैं इन्वेस्टर्स
शेयर बाजार (Share Bazar) में दीपावली के पर्व पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) की परंपरा करीब 50 साल पुरानी है. Diwali का पर्व हिंदू नव वर्ष कैलेंडर की शुरुआत का प्रतीक है. पूरे भारत में इस उत्सव को धन, समृद्धि और सौभाग्य के स्वागत के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है. ठीक इसी तरह इस मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ भी कुछ ऐसी ही धारणा जुड़ी हुई है.

शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स (Share Bazar Investors) इस दिन को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 15 में से 11 मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार में तेजी दर्ज की गई. क्योंकि लोग शुभ मौके खरीदारी ज्यादा करते हैं, जिससे बाजार में तेजी देखने को मिलती है. 

पुराने आंकड़ों को देखें तो शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान जोरदार तेजी देखी जाती रही है. इस बार भी उम्मीद है कि इस विशेष ट्रेडिंग में सेंसेक्स 60 हजार के पार निकलेगा. 

Advertisement

एक्सपर्ट्स की सलाह आएगी काम

Muhurat Trading के दौरान शेयरों में निवेश को लेकर कुछ खास बातों का ध्यान रखने से आप घाटे में नहीं रहेंगे, बल्कि जैसा सोचा है उसी हिसाब से मुनाफा मिल सकता है. इसके लिए शेयर बाजार एक्सपर्ट्स ने टिप्स बताए हैं. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का कहना है कि निवेश के मूल सिद्धांतों के साथ बने रहें और कम अवधि में त्वरित रिटर्न के लिए जल्दबाजी में निर्णय बिल्कुल भी न लें. उन्होंने निवेशकों को मध्यम से लंबी अवधि के निवेश की सलाह दी है. 

2021 पर सेंसेक्स पहुंचा था 60 हजार के पार 

बीते साल 4 नवंबर, 2021 को दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया गया था. इस एक घंटे के सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 60 हजार के ऊपर पहुंच गया था. मुहुर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स 60,067 अंकों के स्तर पर, जबकि निफ्टी 17,921 के लेवल पर बंद हुआ था. फिलहाल, सेंसेक्स की बात करें तो बीते शुक्रवार को यह 104.25 अंक चढ़कर 59,307.15 के स्तर पर बंद हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement