Advertisement

Mukhtar Ansari Net Worth: 17 करोड़ की प्रॉपर्टी... लग्‍जरी कारों का कलेक्‍शन, मुख्‍तार की कुल दौलत जानकार उड़ जाएंगे होश!

मुख्‍तार अंसारी ने आखिरी बार 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे जीत मिली थी. मुख्‍तार अंसारी कुल पांच बार विधायक रहा. मुख्‍तार अंसारी के 600 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्‍त की जा चुकी है.

मुख्‍तार अंसरी मुख्‍तार अंसरी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के माफिया डॉन और मऊ विधानसभा से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गुरुवार की शाम को मौत हो गई. बांदा जेल में अचानक तबीयत बिगड़ले के बाद मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था. इलाज के दौरान ही मुख्‍तार की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. 

मुख्‍तार अंसारी ने आखिरी बार 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे जीत मिली थी. मुख्‍तार अंसारी कुल पांच बार विधायक रहा. मुख्‍तार अंसारी द्वारा 2017 में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, माफिया डॉन के पास 21.88 करोड़ रुपये की कुल दौलत (Mukhtar Ansari Net Worth) थी. वहीं देनदारी की बात करें तो कुल 6.91 करोड़ रुपये थी.

Advertisement

72 लाख रुपये से ज्‍यादा की कीमत की ज्‍वेलरी 
मुख्‍तार अंसारी के नाम सिर्फ एक बैंक अकाउंट है, जिसमें 1.25 लाख की रकम जमा है. हालांकि इसके पत्‍नी और बच्‍चों के नाम पर 6 बैंक खाते हैं, जिसमें 10 लाख रुपये से ज्‍यादा की रकम डिपॉजिट है. माई नेता डॉट कॉम के मुताबिक, मुख्‍तार अंसारी और उसकी पत्‍नी के पास 72.50 लाख रुपये का गोल्‍ड, डायमंड और सिल्‍वर की ज्वेलरी थी. 

मुख्‍तार के पास करोड़ों की जमीन 
उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक के परिवार के पास करोड़ों रुपये के एग्रीकल्‍चर, नॉन-एग्रीकल्‍चर, कमर्शियल और आवासीय घर है. परिवार में 3.23 करोड़ रुपये का एग्रीकल्‍चर लैंड है, जबकि पांच करोड़ रुपये का नॉन एग्रीकल्‍चर लैंड है. कमर्शियल बिल्डिंग 12 करोड़ रुपये की कीमत से ज्‍यादा की है. वहीं आवासीय घर 1.70 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की है. 

Advertisement

इंश्‍योरेंस और कार कलेक्‍शन 
माई नेता डॉट कॉम के मुताबिक, मुख्‍तार अंसारी ने 1 लाख रुपये का LIC बीमा कराया था. 2017 चुनावी हलफनामे के मुताबिक, मुख्‍तार अंसारी के नाम Pajero Sprots कार 20 लाख रुपये की थी. 1990 के दशक में जब मुख्तार अंसारी राजनीति आया तो उसके पास मारुति जिप्सी, टाटा सफारी, फोर्ड एंडेवर, पजेरो स्पोर्ट, ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन था. उसके पास एक बुलेट, एक एंबेसेडर कार और एक जीप भी थी. 

'786' नंबर प्‍लेट का था शौकीन 
उन दिनों टाटा सफारी का बहुत क्रेज था, मुख्तार अंसारी के कलेक्शन में एक सफेद खुली जिप्सी और पांच से छह मोनोक्रोमैटिक टाटा सफारी हुआ करती थीं और सभी की नंबर प्लेट '786' से खत्म होती थीं. लग्‍जरी कार कलेक्‍शन में वह एक SUV हमर रखना चाहता था. मुख्तार अंसारी के अलावा उनकी पत्नी अफसा अंसारी के पास ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियां थीं. 

पुलिस ने जब्‍त की लग्‍जरी गाड़ियां 
बेटे अब्बास और उमर के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और बीएमडब्ल्यू थे. अफसा अंसारी के भाइयों के पास भी ऑडी, बीएमडब्ल्यू और हुंडई एलांट्रा जैसी लग्जरी गाड़ियां थीं. इन लग्जरी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में थी और इनमें से ज्यादातर को 'बेनामी' घोषित करने के बाद पुलिस ने जब्त कर लिया है. 

Advertisement

600 करोड़ की संपत्ति हुई जब्‍त 
मुख्तार अंसारी ने गलत तरीके से करोड़ों रुपये कमाए थे. मुख्तार अंसारी गैंग की सदस्यों पर अब तक 155 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं. मुख्तार की अब तक कुल करीब 600 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है. वहीं उसके 2100 करोड़ से ज्यादा के अवैध कारोबार को बंद किया जा चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement