Advertisement

Good Return: आज लगा लोअर सर्किट, इस स्टॉक ने सालभर में 1 लाख को बना दिया 18 लाख!

Multibagger Stock: Brightcom Group का शेयर 2021 में मल्टीबैगर साबित हुआ. एक साल में इस स्टॉक का प्राइस  5.80 रुपये से बढ़कर 108 रुपये तक पहुंच गया. यानी इस दौरान निवेशकों को करीब 1800% का रिटर्न मिला है. 

 Brightcom Group Share Return Brightcom Group Share Return
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  •  5.80 रुपये वाले स्टॉक ने एक साल में दिखाया दम
  • पिछले एक महीने से लगातार गिर रहा है स्टॉक

मल्टीबैगर स्टॉक Brightcom Group (ब्राइटकॉम ग्रुप) में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. शेयर 5 फीसदी टूटकर 108.20 रुपये है. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 39 फीसदी गिर चुका है. इसके बावजूद इसने पिछले एक साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. 

Brightcom Group का शेयर साल 2021 में मल्टीबैगर पेनीस्टॉक्स साबित हुआ. एक साल में इस स्टॉक का प्राइस 5.80 रुपये से बढ़कर 108 रुपये तक पहुंच गया. यानी इस दौरान निवेशकों को करीब 1800% का रिटर्न मिला है. 

Advertisement

निवेशक मालामाल

दरअसल शेयर बाजार में गिरावट की वजह से यह शेयर पिछले एक महीने से दबाव में दिख रहा है. एक महीने पहले Brightcom Group का शेयर 177 रुपये का था, जो अब गिरकर 108 रुपये पर आ गया है. यही नहीं, इस स्टॉक का 52 वीक हाई 204.80 रुपये है, जबकि एक साल में इस स्टॉक का न्यूनतम लेवल महज 5.80 रुपये का था. 

Brightcom Group stock ने सालभर के दौरान 1800% का रिटर्न दिया है. अगर आपने इस स्टॉक में 6 महीने पहले 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज आपके पास 3.20 लाख रुपये होते. वहीं अगर एक साल पहले आपने Brightcom Group के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपका निवेश बढ़कर 18 लाख रुपये हो जाता.

कंपनी के बारे में 
द ब्राइटकॉम ग्रुप एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना 2000 में हुई थी. इस कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है. इस कंपनी का कारोबार अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, उरुग्वे, मैक्सिको, यूके, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, यूक्रेन, सर्बिया, इजराइल और चीन में हैं. Brightcom Group ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement