Advertisement

Multibagger stock: 15 महीने में 1 लाख के हुए 68 लाख, टाटा ग्रुप की है कंपनी

Tata Teleservices Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी ने पिछले डेढ़ साल में जबर्दस्त रिटर्न दिया है. हालांकि ये पेनी स्टॉक है, लेकिन कोरोना संकट के दौरान यह स्टॉक मल्टीबैगर (Multibagger stocks) साबित हुआ है. शेयर में आज भी अपर सर्किट लगा है.

Tata Teleservices Share Target Tata Teleservices Share Target
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • आज भी शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा
  • Tata Teleservices ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और क्लाउड सेवा में

टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी ने पिछले डेढ़ साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है. हालांकि ये पेनी स्टॉक (Penny Stock) है, लेकिन कोरोना संकट के दौरान यह स्टॉक मल्टीबैगर (Multibagger stocks) साबित हुआ है. शेयर में आज भी अपर सर्किट लगा है.

दरअसल, Tata Teleservices ने पिछले डेढ़ साल में अपने रिटर्न से निवेशकों को चौंकाया है. यह Stock पिछले डेढ़ साल में 2.75 रुपये से बढ़कर 187 रुपये का हो गया है. आज भी शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. Tata Teleservices ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और क्लाउड सेवा उपलब्ध कराती है. 

Advertisement

बाजार में उतार-चढ़ाव का असर नहीं 

Tata Teleservices Share ने डेढ़ साल में करीब 68 गुना रिटर्न दिया है. इस स्टॉक में लगातार तेजी देखी जा रही है. पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 107.20 रुपये से बढ़कर 187.20 रुपये पर पहुंच गया है. यानी बाजार में उतार-चढ़ाव का इस पर असर नहीं हो रहा है. 

अगर एक साल की बात करें तो इस दौरान यह मल्टीबैगर स्टॉक 7.85 रुपये से बढ़कर 187 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान इसमें करीब 2400 फीसदी की तेजी दखने को मिली है. टाटा ग्रुप का यह शेयर पिछले साल 16 अक्टूबर को 2.75 रुपये का था, जो अब बढ़कर 187 रुपये का हो गया है. इस अवधि में इस स्टॉक ने करीब 6800 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 16 अक्टूबर 2020 को इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो वो निवेश आज बढ़कर 68 लाख रुपये का हो गया होता. यानी केवल 15 महीने के वक्त में इस स्टॉक ने एक लाख को 68 लाख रुपये बना दिया है. Tata Teleservices एक मल्टीबैगर साबित हुआ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement