Advertisement

Multibagger Stock: एक लाख का निवेश बना 85 लाख, इस स्टॉक ने लगाई 8400 फीसदी की जोरदार छलांग

Multibagger Stock: आदित्य विजन के शेयर ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले दो वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 240 रुपये से 1471.50 रुपये के स्तर तक पहुंचा है. हालांकि, हाल के समय में इसमें गिरावट देखने को मिली है.

इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

आदित्य विजन (Aditya Vision) उन शेयरों में से एक है, जिसने हाल के वर्षों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return)  दिया है. हालांकि, ये स्मॉल कैप स्टॉक (Small Cap Stock) नवंबर 2022 से बेस बिल्डिंग मोड में नजर आ रहा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में आदित्य विजन का स्टॉक 17.20 रुपये से 1471 रुपये के स्तर पर पहुंचा है. इस दौरान निवेशकों को 8,400 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.  

Advertisement

कैसी रही है स्टॉक की चाल?

पिछले एक महीने में आदित्य विजन के शेयर की कीमत लगभग 1550 रुपये से गिरकर 1471.50 रुपये के स्तर पर आ गई है. YTD के आधार पर यह स्मॉल-कैप स्टॉक 1535 से गिरकर 1471.50 प्रति शेयर के स्तर पर आ गया है. यानी साल 2023 में अब तक ये चार फीसदी टूटा है. हालांकि, पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 839 रुपये से बढ़कर 1471.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यानी पिछले एक साल में स्टॉक में 75 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. 

इसी तरह पिछले दो वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 240 रुपये से 1471.50 रुपये के स्तर तक पहुंचा है. इससे पोजिशनल शेयरधारकों को 500 फीसदी का रिटर्न मिला है. पिछले तीन वर्षों में आदित्य विजन का स्टॉक 17.20 से बढ़कर 1471.50 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. इस दौरान ये स्टॉक 8,400 प्रतिशत से अधिक उछला है.

Advertisement

पिछले छह महीने में गिरावट

आदित्य विजन शेयरों की प्राइस ग्राफ देखें, तो अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख घटकर आज 95,000 रुपये हो गया होता. यदि किसी निवेशक ने नए साल 2023 की शुरुआत में इस स्टॉक में निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 96,000 रुपये पर आ गया होता. अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस स्मॉल-कैप स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज घटकर 93,000 रुपये हो गया होता.

एक लाख बना 85 लाख

हालांकि, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख रुपया आज 1.75 लाख रुपये में तब्दील हो गया होता. अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख रुपया आज बढ़कर 6 लाख रुपये हो गया होता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले आदित्य विजन के स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 85 लाख रुपये से अधिक हो गया होता.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement