Advertisement

SIP Power: 50000 रुपये की SIP से आप कितने महीने में बन जाएंगे करोड़पति, ये है गणित

सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए‍ निवेश करके आप न सिर्फ करोड़पति बन सकते हैं, बल्कि 5 करोड़ रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं. SIP एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से आप हर महीने एक निश्चित राशि म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं.

इस तरीके से जमा करें 5 करोड़ रुपये इस तरीके से जमा करें 5 करोड़ रुपये
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

करोड़पति बनने का सपना अक्‍सर लोग देखते हैं और ऐसी चाहत भी रखते हैं कि वे जल्‍द से जल्‍द करोड़पति बन जाएं... हालांकि आपकी ये ख्वाहिश पूरी भी हो सकती है अगर आप सिस्‍टमैटिक तरीके से प्‍लानिंग करें. चौंकिए मत, सिस्‍टमैटिक तरीके से निवेश करने पर आप जल्‍द से जल्‍द करोड़पति बन सकते हैं. यहां हम एक ऐसे ही प्‍लानिंग के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement

सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए‍ निवेश करके आप न सिर्फ करोड़पति बन सकते हैं, बल्कि 5 करोड़ रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं. SIP एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से आप हर महीने एक निश्चित राशि म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड में निवेश की गई रकम पर कंपाउंडिंग रेट मिलता है, जो तेजी से आपकी निवेश की गई रकम को बढ़ाता है. साथ ही म्‍यूचुअल फंड बाजार लिंक होने के कारण ज्‍यादा रिटर्न भी जनरेट करता है. जिससे वेल्‍थ में तेज गति से इजाफा होता है. 

कितना जमा करने पर मिलेंगे 5 करोड़ रुपये 
फंड्सइंडिया रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, योगदान में 10 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ अगर आप हर महीने 50 हजार रुपये की SIP शुरू करते हैं और आपको इसपर कम से कम 12 फीसदी ब्‍याज मिलता है तो 7 साल में 80 लाख रुपये जमा होगा. हालांकि अगले ही 3 साल में 80 लाख और जमा हो जाएगा. वहीं तीसरे 80 लाख रुपये के लिए 2 साल और लगेंगे. इस तरह, 10 साल के भीतर आपका फंड 1.60 करोड़ रुपये तक जमा होगा, जबकि 13वें साल तक 3.2 करोड़ रुपये तक जमा हो जाएंगे. 

Advertisement

इसी तरह अगर आप हर महीने 50 हजार रुपये 10 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ निवेश जारी रखेंगे तो अनुमानित 12 फीसदी ब्‍याज पर 17वें साल तक आपके पास कुल फंड 5.6 करोड़ रुपये हो जाएंगे. हालांकि ये तय नहीं है कि आपको म्‍यूचुअल फंड में अनुमानित ब्‍याज 12 फीसदी हो. यह ज्‍यादा और कम भी हो सकता है. जिसका असर आपकी रकम पर पड़ेगा. 

10% योगदान में बढ़ोतरी नहीं होने पर क्‍या होगा? 
अगर आप सालाना आधार पर अपने योगदान में 10 फीसदी रकम नहीं बढ़ाते हैं तो 5 करोड़ रुपये का लक्ष्‍य हासिल करने में थोड़ा ज्‍यादा वक्‍त लगेगा. पहले 80 लाख रुपये को जमा करने पर 8 साल लगते हैं. उसके बाद अगले 80 लाख रुपये जमा करने पर 4 साल और तीसरे 80 लाख रुपये जमा करने के लिए 3 साल लगते हैं. आलम ये होगा कि आपको 5.6 करोड़ रुपये तक की रकम हासिल करने में 21 साल का वक्‍त लग सकता है. 

(नोट- म्‍यूचुअल फंड में किसी भी तरह के निवेश से पहले आप मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.)  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement