Advertisement

SIP Calculation: अगर इस तरीके से किया निवेश... तो कुछ सालों में आपके पास भी होंगे 5 करोड़

म्‍यूचुअल फंड में एकमुश्‍त से लेकर मंथली निवेश कर सकते हैं. मंथली निवेश SIP के जरिए क‍िया जा सकता है. SIP में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. आइए जानते हैं 5 करोड़ जमा करने के लिए कितना निवेश करना होगा.

एसआईपी के जरिए जमा होंगे 5 करोड़ रुपये एसआईपी के जरिए जमा होंगे 5 करोड़ रुपये
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

कम समय में मोटा पैसा कमाना संभव है, लेकिन अगर सही तरीके से प्‍लानिंग की जाए तभी ये ऐसा हो सकेगा. आज हम आपके लिए कुछ ऐसा ही कैलकुलेशन लेकर आए हैं, जिसके जरिए आपके पास भी 5 करोड़ रुपये हो जाएंगे. अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) के बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं जानते हैं या फिर ज्‍यादा रिस्‍क नहीं लेना चाहते हैं तो Mutual Funds में निवेश आपके लिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है. 

Advertisement

एक्‍सपर्ट्स कहते हैं कि म्‍यूचुअल फंड (Mutual Funds) में लॉन्‍ग टर्म में निवेश आपको मोटा पैसा दिला स‍कता है. म्‍यूचुअल फंड में एकमुश्‍त से लेकर मंथली निवेश कर सकते हैं. मंथली निवेश SIP के जरिए क‍िया जा सकता है. SIP में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. आइए जानते हैं 5 करोड़ जमा करने के लिए कितना निवेश करना होगा और कितने साल का इंतजार... 

5 करोड़ के लिए कितने की SIP जरूरी? 

म्‍यूचुअल फंड (Mutual Funds) में एक अनुमानित ब्‍याज दर मिलता है, जो मार्केट के नेचर पर डिपेंड करता है. हालांकि हम लॉन्‍ग टर्म में मान लेते हैं कि आपको सालाना 12 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है और SIP के जरिए 5 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार निवेश करना होगा. 

  • 20 साल में 5 करोड़ रुपये का पाने के लिए 50,000 रुपये की मासिक SIP जरूरी है. 
  • 25 साल की अवधि के लिए आवश्यक मासिक बचत 26,500 रुपये होगी. 
  • अगर टारगेट 30 सालों में 5 करोड़ रुपये तक पहुंचना है तो 14,250 रुपये की मंथली एसआईपी करनी होगी. 

इस प्रकार, हर महीने लगातार 50,000 रुपये, 26,500 रुपये या 14,500 रुपये की बचत करके, कोई व्यक्ति संभावित रूप से 12 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मानते हुए, 20, 25 या 30 वर्षों में लगभग 5 करोड़ रुपये जमा कर सकता है. 

Advertisement

पिछले पांच साल में कितना मिला रिटर्न? 

गौरतलब है कि निफ्टी इंडेक्स फंड्स ने पिछले 5 साल में 18 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है, जबकि मल्टी कैप म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 5 साल में 25% से अधिक CAGR दिया है. कई अन्य इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम्‍स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि आपको ये ध्‍यान रखना जरूरी है कि आपको निरंतर निवेश करते रहना पड़ेगा. अगर आप निवेश बीच-बीच में ब्रेक करके करते हैं तो आपको 5 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ज्‍यादा समय लग सकता है या फिर जमा करने में समस्‍या आ सकती है. 

(नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement