Advertisement

टमाटर की कीमतों में सरकारी राहत, अब 80 रुपये में मिलेगा 1 KG

पिछले तीन हफ्तों में देश के अलग-अलग शहरों में टमाटर की कीमतों में कई गुना उछाल आया है. इसकी वजह से आम आदमी के किचन का बजट बिगड़ गया. लेकिन सरकार लोगोें को राहत देने के लिए टमाटर की कीमतों को कम किया है.

सस्ता हुआ टमाटर. सस्ता हुआ टमाटर.
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

देश में टमाटर की कीमतों को लेकर हर ओर चर्चा जारी है, रिटेल मार्केट में इसका भाव (Tomato Price) 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. लेकिन कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने बीते दिनों बड़ा कदम उठाते हुए टमाटर को 90 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचने का ऐलान किया था. अब एक बार फिर से कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री के तहत आने वाले नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन टमाटर की कीमतें घटाई हैं. अब सरकारी रेट पर टमाटर 90 रुपये प्रति किलो की बजाय 80 प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा.

Advertisement

500 जगहों पर सरकार बेच रही टमाटर

टमाटर की कीमतों को काबू में करने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है. दिल्ली एनसीआर समेत देश के अलग-अलग इलाकों में सरकार उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए सीधे टमाटर बेच रही है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर खरीद कर एनसीसीएफ सीधे उपभोक्ताओं को 90 प्रति किलो की दर से टमाटर बेच रही थी और अब उसकी कीमत 10 रुपये घटाकर 80 प्रति किलो कर दी गई है.  देशभर में लगभग 500 जगहों पर सरकार सीधे टमाटर बेच रही है.

दिल्ली-एनसीआर में यहां बिक रहा सस्ता टमाटर

नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) ने सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर खरीदे हैं. इसके बाद ओखला और नेहरू प्लेस जैसे एरिया में रिटेल आउटलेट्स लगा दिए हैं. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 20 से अधिक मोबाइल वैन की भी तैनाती की गई है. 

Advertisement
दिल्ली-एनसीआर में यहां बिक रहा सस्ता टमाटर.

सरकार की पहल

टमाटर पर छाई महंगाई से निजात दिलाने में सरकार की ये पहल रंग लाती नजर आ रही है.  बीते करीब डेढ़ महीने से टमाटर की कीमतें देश में अन्य चर्चित मुद्दों के साथ सुर्खियों में बना हुई हैं. ऐसा हो भी क्यों न आखिर इतने समय के भीतर ही टमाटर के दाम तीन गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं. देश के जिन राज्यों और शहरों में टमाटर की कीमतें लोगों की पहुंच से बाहर जा चुकी हैं.

लखनऊ में इन जगहों पर टमाटर बेच रही है एनसीसीएफ.

लोगों ने कम कर दिया है टमाटर का इस्तेमाल

लोकलसर्किल के सर्वे में टमाटर की खरीदारी और इसकी खपत पर एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है. सर्वे में कहा गया है कि 46 फीसदी परिवार अब टमाटर के लिए 150 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक का भुगतान कर रहे हैं. वहीं 14 फीसदी परिवारों ने टमाटर खरीदने ही बंद कर दिए हैं और 68 फीसदी ने तो इसका इस्तेमाल ही कम कर दिया है.

राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमतें 24 जून को 20-30 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 180 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं. यहां तक कि कुछ किस्मों या अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटर का भाव 220 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. अन्य शहरों में और तमिलनाडु और केरल जैसे देश के कुछ राज्यों में टमाटर की कीमत अब भी 180 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक है. टमाटर की कुछ किस्में और भी महंगी बिक रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement