Advertisement

Tomato Price in Delhi: आ गया सस्ता टमाटर, दिल्ली में बिकने लगा... जानिए कहां-कहां मिलेगा

Tomato@90 Rupee : नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) ने सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर खरीदे हैं. इसके बाद ओखला और नेहरू प्लेस जैसे एरिया में इन्हें 90 रुपये प्रति किलोग्राम की सस्ती दर पर बेचा जा रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में सस्ते दाम पर बेचा जा रहा है टमाटर दिल्ली-एनसीआर में सस्ते दाम पर बेचा जा रहा है टमाटर
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

देश में टमाटर की कीमतों को लेकर हर ओर चर्चा जारी है, रिटेल मार्केट में इसका भाव (Tomato Price) 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में ये लाल टमाटर बेहद ही कम दाम पर मिल रहा है. सरकार की पहल के चलते दिल्ली-एनसीआर में टमाटर 90 रुपये प्रति किलो के दाम पर बेचा जा रहा है. सस्ते में टमाटर की बिक्री शुक्रवार के शुरू हो गई है. 

Advertisement

राहत देने के लिए सरकार का दमदार प्लान
बीते डेढ़ महीने में जिस तेजी से टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं, उससे लोगों ने इससे दूरी बना ली थी. लोगों को राहत देने के लिए और इसके भाव में कमी लाने के लिए कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने एक दमदार प्लान तैयार किया और बुधवार को इस संबंध में Nafed और NCCF के लिए निर्देश जारी कर दिए. इस प्लान के तहत मंत्रालय ने दूसरे राज्यों से टमाटर खरीदकर Delhi-NCR में सस्ते दाम पर बेचने के लिए निर्देशित किया था. ये टमाटर आंध्र प्रदेश, कर्नाटका और महाराष्ट्र से खरीदे जाने को कहा गया था. अब शुक्रवार से NCCF की ओर से टमाटर की बिक्री शुरू कर दी गई है. 

दिल्ली और एनसीआर में आज बिक्री शुरू
नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) ने सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर खरीदे हैं. इसके बाद ओखला और नेहरू प्लेस जैसे एरिया में रिटेल आउटलेट्स लगा दिए हैं. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 20 मोबाइल वैन की भी तैनाती की गई है. इनके जरिए दूसरे राज्यों से मंगाए गए टमाटर के स्टॉक को 90 रुपये प्रति किलो की सस्ती दर पर बेचा जा रहा है. टमाटर पर छाई महंगाई से निजात दिलाने में सरकार की ये पहल रंग लाती नजर आ रही है. 

Advertisement

मंडियों में अभी भी कीमतें आसमान पर 
भले ही NCCF कुछ क्षेत्रों में मोबाइल वैन और रिटेल आउटलेट्स के जरिए सस्ते में टमाटर उपलब्ध करा रहा है. लेकिन अगर दिल्ली-एनसीआर की मंडियों की बात करें तो अभी भी इसका भाव 160 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति किलोग्राम बना हुआ है. गुरुवार को चंडीगढ़ में टमाटर की कीमतें 300 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था. वहीं गाजियाबाद की बात करें तो यहां पर 250 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है. 

लखनऊ में भी मिल रहा है सस्ता टमाटर 
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी आम आदमी की परेशानी को देखते हुए सस्ते दाम पर टमाटर बेचा जा रहा है. लखनऊ के कृषि उत्पादन मण्डी समिति की ओर से 75 रुपये किलो टमाटर बेचा जा रहा है. एक आदमी को केवल एक किलो टमाटर मिल रहा है, थैला घर से लेकर आना है. यह टमाटर स्टोर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है.

तीन गुना से ज्यादा बढ़ गया टमाटर का भाव
बीते करीब डेढ़ महीने से टमाटर की कीमतें देश में अन्य चर्चित मुद्दों के साथ सुर्खियों में बना हुई हैं. ऐसा हो भी क्यों न आखिर इतने समय के भीतर ही Tomato Price तीन गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं. देश के जिन राज्यों और शहरों में टमाटर की कीमतें लोगों की पहुंच से बाहर जा चुकी हैं. चंडीगढ़ में ये 300-350 रुपये/किलो बिक रहा है, तो वहीं दिल्ली की मंडियों में 200-250 रुपये/किलो, गाजियाबाद में 250 रुपये/किलो, हरियाणा में 200 रुपये/किलो, उत्तराखंड के उत्तरकाशी और गंगोत्री में 200 रुपये किलो, जम्मू में 180-200 रुपये/किलो और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 160-180 रुपये/किलो बिक रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement