Advertisement

Nykaa के शेयरों में आज भूचाल, 348 रुपये से गिरकर 140 पर आया स्टॉक, न्‍यू एज शेयर ने किया कंगाल!

Nykaa Stock Fall: अक्टूबर में कंपनी ने प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए लॉक-इन अवधि खत्म होने से ठीक पहले बोनस इश्यू जारी करने का ऐलान किया था. कंपनी ने शेयर को 5 भागों में बांट दिया था. लेकिन कंपनी का ये दांव भी काम नहीं आया. 

Nykaa के शेयरों में भारी गिरावट Nykaa के शेयरों में भारी गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

Nykaa के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है. निवेशकों को समझ नहीं आ रहा है कि ये गिरावट कहां जाकर थमेगी. कंपनी ने भी गिरावट रोकने के लिए कई रास्ते अपनाए, लेकिन हफ्ते-दर-हफ्ते गिरावट का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को शेयरों में 5 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 

सोमवार को शेयर 148.30 रुपये पर खुला और धीर-धीरे स्टॉक गिरकर 140 रुपये तक पहुंच गया. दोपहर दो बजे शेयर करीब 4.71 फीसदी की गिरावट के साथ 140.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

पिछले तीन महीनों में गिरावट ज्यादा

दरअसल, नायका (Nykaa) के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures) के शेयरों में पिछले हफ्ते एक बड़ी ब्लॉक डील हुई थी. जिसके बाद शेयर में गिरावट तेज हो गई है. पिछले 5 कारोबारी सत्र में नायका के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं. वहीं पिछले एक साल में 59 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. 

इससे पहले कंपनी के प्री-IPO निवेशकों ने बीते 9 नवंबर को लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद से अपनी हिस्सेदारी बेची. लाइटहाउस इंडिया ने नायका के 1.84 करोड़ शेयरों को बेचा था, जिसकी वैल्यू 336 करोड़ रुपये थी. वहीं क्रैविस इनवेस्टमेंट पार्टनर्स ने 630 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ 3.60 करोड़ और टीपीजी ने 998 करोड़ रुपये की वैल्यू में कंपनी के 5.43 करोड़ शेयरों को बेचा था. जिससे के बाद से गिरावट का दौर जारी है.

Advertisement

निवेशकों में हाहाकार

बता दें, अक्टूबर में कंपनी ने प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए लॉक-इन अवधि खत्म होने से ठीक पहले बोनस इश्यू जारी करने का ऐलान किया था. कंपनी ने शेयर को 5 भागों में बांट दिया था. लेकिन कंपनी का ये दांव भी काम नहीं आया. 

Nykaa के शेयर अपने ऑल टाइम हाई 348 रुपये से गिरकर 140 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान शेयर में 64 फीसदी की तगड़ी गिरावट दर्ज की गई. खासकर आईपीओ निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement