Advertisement

नीता अंबानी ने 6 साल की उम्र में देखा था सपना... अब हुआ साकार, जानें NMACC के पीछे की पूरी कहानी

NMACC की शुरुआत के बाद नीता अंबानी ने इसके बारे में खुलकर बात की और इसकी शुरुआत की पूरी कहानी बयां की. उन्होंने कहा, 'कला मेरे लिए एक साधना और एक तपस्या की तरह है... वहीं उनकी बेटी ईशा अंबानी ने कहा है कि उनकी मां ने 50 सालों में उन्होंने हर रोज भरतनाट्यम की साधना की है.

नीता अंबानी का कल्चरल सेंटर पांच हिस्सों में बंटा है नीता अंबानी का कल्चरल सेंटर पांच हिस्सों में बंटा है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

मुंबई में बीते 31 मार्च 2023 को एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) का ड्रीम प्रोजेक्ट NMACC आखिरकार हकीकत बनकर लोगों के सामने आ गया. इसकी तीन दिवसीय ओपनिंग सेरेमनी में देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियां जुटीं. बॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकारों की एंट्री ने इसे प्रोग्राम में चार चांद लगाए.

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की शुरुआत भले ही अब हुई है, लेकिन इसका सपना नीता अंबानी ने महज 6 साल की उम्र में ही देखना शुरू कर दिया था. वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ शुरू किया गया ये सेंटर अब भारतीय कला को एक बड़ा और ग्लोबल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में मददगार होगा. खास बात ये है कि ये NMACC को बच्चों, बुजुर्गों और छात्रों के लिए फ्री रखा गया है, जबकि अन्य के लिए इसका बुकिंग अमाउंट तय कर दिया गया है. आइए जानते हैं नीता अंबानी के इस सपने के पूरा होने की पूरी इनसाइड स्टोरी...

Advertisement

नीता अंबानी बताई सपना साकार होने की कहानी
Nita Ambani ने भारतीय कला को बढ़ावा देने वाला इस तरह का कल्चरल सेंटर खोलने का जो सपना करीब 50 साल पहले देखा था, आज हकीकत में शायद वो सपने के भी बेहतर रूप में बनकर देश-दुनिया के कलाकारों का स्वागत करने के लिए तैयार खड़ा हुआ है. वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ तैयार किया गया NMACC पांच हिस्सों में बंटा हुआ है. नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में Jio वर्ल्ड सेंटर में बना है. नीता अंबानी ने इसे कलाकारों और दर्शकों साथ सपने देखने वाले और रचनाकारों के लिए समावेशी केंद्र बताया है.

NMACC की शुरुआत के बाद नीता अंबानी ने इसके बारे में खुलकर बात की और इसकी शुरुआत की पूरी कहानी बयां कीं. उन्होंने कहा, 'कला मेरे लिए एक साधना और एक तपस्या की तरह है... मैं जब महज छह साल की थी, तब भरतनाट्यम सीखने का फैसला किया था. इस कला ने मुझमें आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया है और आज में जहां भी हूं उसमें इसका अहम रोल रहा है. नीता अंबानी ने आगे कहा कि मेरा सपना था कि भारतीय कला की खुशबू पूरी दुनिया तक पहुंचे. मेरे बचपन के इस सपने को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ने पूरा कर दिया है. यहां आकर कलाकार अपनी कल्पना की उड़ान भर पाएंगे.  

Advertisement

मां ने हर रोज भरतनाट्यम की साधना की : ईशा अंबानी
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग को लेकर नीता अंबानी ने जहां अपने सपनों का जिक्र किया, तो वहीं उनकी बेटी ईशा अंबानी ने भी अपनी मां और भरतनाट्यम के बीच के गहरे संबंध को उजागर किया. ईशा अंबानी ने कहा, 'हमने मां को एक बिजनेस वूमेन, स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने वाली लीडर, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और बच्चों के लिए समर्पित एक टीचर के रूप में देखा है. लेकिन इन सबसे पहले मेरी मां एक भरतनाट्यम डांसर हैं और बीते 50 सालों में उन्होंने हर रोज भरतनाट्यम की साधना की है. 

कल्चरल सेंटर पांच हिस्सों में बंटा

पहला हिस्सा
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में द Grand Theatre एक तरह का ग्रैंड ऑडिटोरियम है, जहां पर कल्चरल प्रोग्राम के लिए एक शानदार और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेज है. इस थिएटर में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. गोल्डन और रेड थीम पर तैयार इस ग्रैंड थिएटर में फ्लोर सिटिंग के अलावा दो बड़ी बालकनी भी दी गई हैं. 8500 से ज्यादा स्वारोस्की क्रिस्टल का इस्तेमाल करते हुए इसे भव्य लुक दिया गया है और इसमें 18 डायमंड बॉक्स बनाए गए हैं. इसके अलावा इसमें एक कमल थीम वाला विशाल झूमर भी लगा है. 

Advertisement

दूसरा हिस्सा
NMACC का दूसरा हिस्सा 'Studio Theatre' है, जो एक 250 सीटर मिनी ऑडिटोरियम है. जहां ग्रैंड थिएटर को बड़े कार्यक्रमों के मद्देनजर तैयारी किया गया है, तो वहीं इसे छोटे कल्चरल प्रोग्राम्स के लिए बनाया गया है. इसमें एक मिनी स्टेज मौजूद है, जो लो लाइटिंग में अलग ही लुक देता नजर आता है. इस मिनी थिएटर में छोटे ग्रुप्स के साथ डांस, म्यूजिक, प्ले और अन्य इवेंट आयोजित किए जा सकते हैं. 

 
तीसरा हिस्सा
नीता अंबानी के इस कल्चरल सेंटर का अगला हिस्सा क्यूब शेप का एक इंटीमेट स्पेस है, इसमें स्टूडियो थिएटर से आधे यानी 125 लोगों का सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है. किसी भी तरह की वर्कशॉप और सेमिनार के लिए इसे खासतौर पर तैयार किया गया है. पिछले दोनों हिस्सों से अलग NMACC के इस स्पेस में कोई स्टेज मौजूद नहीं है.

चौथा हिस्सा
नीता अंबानी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का चौथा हिस्सा बेहद खास है. ये चार मंजिला Art House है, जो करीब 16,000 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है. इस हिस्से का दीप जलाकर उद्घाटन मुकेश अंबानी की मां और दिवंगत धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी ने किया था. ये स्पेस आर्ट गैलरी ऑर्गेनाइज करने लिए तैयार किया गया है. 

पांचवां हिस्सा
कल्चरल सेंटर का पांचवां हिस्सा उसका आउटर एरिया है. इसमें लगाया गया म्यूजिकल फाउंटेन यहां आने वाले लोगों का ध्यान आकर्षित करता है. फायर, वाटर, साउंड, लाइट थीम पर तैयार ये फाउंटेन नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आने वाले लोगों को अलग अनुभव देने का काम करता है, जो उनके लिए यादगार होगा. यही कारण है कि इसे फाउंटेन ऑफ जॉय नाम दिया गया है. इस एरिया में हर दिन 30 मिनट का फाउंटेन शो चलाया जाएगा. 

Advertisement

टिकट बुकिंग हुई चालू, ये हैं Rate
कल्चरल सेंटर में संगीत, डांस, डिजाइनिंग, फैशन, क्राफ्ट से जुड़े सेमिनार, प्रोग्राम और अवॉर्ड शो आयोजित किए जाएंगे. इनके लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया जाएगा. हालांकि, भारतीय कला को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) बच्चों, बुजुर्गों और स्टूडेंट्स के लिए फ्री रखा गया है. वहीं अन्य के लिए इसके हर इवेंट के हिसाब से अलग-अलग चार्ज वसूला जाएगा. NMACC की वेबसाइट के मुताबिक, हर रोज इस सेंटर में होने वाले इवेंट के लिए फिलहाल बुकिंग अमाउंट 199 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. खास बात ये है कि इस कल्चरल सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग होने के बाद अगले कुछ दिनों के लिए इस शो हाउसफुल हो चुके हैं. 

टॉप आर्किटेक्ट रिचर्ड ग्लूकमैन का डिजाइन
ईशा अंबानी के मुताबिक, NMACC का डिजाइन वर्ल्ड फेमस आर्किटेक रिचर्ड ग्लूकमैन (Richard Gluckman) ने तैयार किया है. उन्होंने नीता अंबानी के इस ड्रीम प्रोजेक्स की हर चीज का बारीकी से पूरी रिसर्च के साथ इस तरह डिजाइन किया है कि यहां आने वाले इसकी खूबसूरती को एकटक निहारने पर मजबूर हो जाएं. इसका डिजाइन तैयार करते समय आर्किटेक्ट ने इस बात का खास ध्यान रखा है कि इसमें भारतीय संस्कृति, सभ्यता और देश की कलाकृतियों की झलक लोगों को देखने को मिले. गौरतलब है कि इससे पहले रिचर्ड, मुसी पिकासो (Musée Picasso) ,एंडी वारहोल संग्रहालय (Andy Warhol Museum) और मोरी कला संग्रहालय (Mori Art Museum) का डिजाइन तैयार कर सुर्खियां बटोर चुके हैं. 

Advertisement

ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन पहुंचे?
NMACC की तीन दिवसीय ओपनिंग सेरेमनी में फिल्म, क्रिकेट, राजनीति और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. वैसे भी अंबानी फैमिली के किसी भी इवेंट में ये नजारा देखने को मिलता है. इस अवसर पर सलमान खान, शाहरुख खान, कियारा-सिद्धार्थ, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आमिर खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण पहुंचीं. यही नहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए फैमिली के साथ इंडिया आईं और पति निक जोनस के साथ NMACC पहुंचक पोज दिए. 

विदेशी सितारों ने भी बिखेरी रौनक
इस इवेंट में हॉलीवुड के स्पाइडर मैन टॉम हॉलैंड मुंबई में नजर आए. उनके साथ ही इस फिल्म में उनकी अभिनेत्री जेंडाया भी इवेंट में पहुंची. इसके अलावा गिगी हदीद जैसे कई हॉलीवुड स्टार्स ने अपनी मौजूदगी के इवेंट की रौनक बढ़ाई. यहां पहुंचे अन्य खास मेहमानों को देखें तो इसमें सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ मौजूदगी दर्ज कराई. राजनीति जगत से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ पहुंचे थे, तो वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी साथ थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement