Advertisement

Tomato Price Hike: टमाटर से डरा McDonalds, नोटिस चिपकाकर किया ये बड़ा ऐलान!

McDonald Drops Tomato: दिल्ली के दो McDonalds स्टोर्स पर नोटिस लगाकर कंपनी ने कहा है कि अब यहां के आइटम्स से टमाटर को फिलहाल दूर ही रखा जाएगा. इन नोटिस में लिखा है, 'हमारे तमाम प्रयासों के बावजूद, हम पर्याप्त और अच्छी गुणवत्ता के टमाटर प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं.

मैकडॉनल्ड्स के आइटम्स में नहीं दिखेगा टमाटर मैकडॉनल्ड्स के आइटम्स में नहीं दिखेगा टमाटर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

देशभर में टमाटर की कीमतें इस समय सबसे गर्म मुद्दा बनी हुई हैं. बीते एक महीने में Tomato Price में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और देश के अलग अलग शहरों में इसकी कीमत 160 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं. महंगाई की मार के चलते रसोई घरों से रोजमर्रा में उपयोग होने वाली ये सब्जी पहले ही गायब हो गई हैं और अब फास्ट फूड कंपनियों ने भी टमाटर से तौबा कर ली है. ताजा मामला मैकडॉनल्ड्स (McDonalds) का है, जिसने बाकायदा अपने स्टोर्स पर नोटिस लगातार ये जानकारी ग्राहकों के साथ शेयर की है, कि उसके किसी भी आइटम में टमाटर का इस्तेमाल फिलहाल नहीं होगा. 

Advertisement

स्टोर्स पर नोटिस लगाकर दी जानकारी
अगर आप भी मैकडॉनल्ड्स के बर्गर खाने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए झटका देने वाली जरूर है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से टमाटर की कीमतों में आए जोरदार उछाल के चलते यह बड़ा फैसला लिया गया है. दिल्ली के दो McDonalds स्टोर्स पर नोटिस लगाकर कंपनी ने कहा है कि अब यहां के आइटम्स से टमाटर को फिलहाल दूर ही रखा जाएगा. इन नोटिस में लिखा है, 'हमारे तमाम प्रयासों के बावजूद, हम पर्याप्त और अच्छी गुणवत्ता के टमाटर प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में हम टमाटर की खराब क्वालिटी के कारण अपने फूड आइटम्स में टमाटर देने में बिल्कुल सक्षम नहीं हैं.' 

250 रुपये तक पहुंचा एक किलो टमाटर का भाव
बता दें, महीने भर में ही टमाटर के दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर कानपुर-लभनऊ तक और मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर से लेकर पटना तक हर ओर टमाटर पर महंगाई की मार पड़ी है. जो टमाटर महीनेभर पहले 5-10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था, वो अब 140 से लेकर 160 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रहा है. टमाटर की ये दाम देश में Petrol और Diesel की कीमतों से भी ज्यादा हो गए हैं. यही कारण है कि लोग इसे खरीदने से कतरा रहे हैं. तमाम रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के गंगोत्री धाम में टमाटर की कीमत 250 रुपये किलो और उत्तरकाशी में 200 रुपये किलो तक पहुंच गई है. 

Advertisement

टमाटर के साथ दूसरी सब्जियां भी महंगी
न केवल टमाटर की कीमत में उछाल आया है, बल्कि जो सब्जियां आज से 15 दिन पहले 20 रुपये किलो से 50- 60 रुपये किलो तक मिलती थीं, वो भी आज 100 से 150 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं. गोभी 100, पत्ता गोभी 100, अदरक 300 से 400 रुपये प्रति किलो, धनिया पत्ता 300 से 400 रुपये प्रति किलो, तोरी 80 से 100 रुपये तो कद्दू 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. बैगन की कीमत 80-100 रुपये प्रति किलो और कटहल-अरबी क्रमश: 60 और 100 रुपये किलो बिक रही है. 

ग्राहक ही नहीं दुकानदार भी परेशान
दिल्ली के बसंत कुंज साप्ताहिक बाजार में आमतौर पर जो सब्जियां सस्ती मिलती हैंआज इनके भाव आसमान छू रहे हैं. जिससे ग्राहक मार्केट मे तो घूम रहे हैं लेकिन भाव सुनकर सब्जी नहीं ले पा रहे हैं औऱ अगर ले भी रहे हैं तो किलो की जगह पाव भर. महंगाई से केवल ग्राहक हीं नहीं परेशान हैं बल्कि दुकानदार भी परेशान हैं कारण पहले उनकी सब्जियां ज्यादा बिकती थीं, जिससे उनकी आमदनी अच्छी खासी होती थी. अब वही सब्जियां कम बिक रही हैं, तो उनकी आमदनी भी कम हो गई है. बंसत कुंज बाजार में एक किलो अदरक 320 रुपये, टमाटर 150 रुपये, गोभी 160 रुपये, नींबू 120 रुपये, मिर्ची 120 रुपये, शिमला मिर्च कलर्ड 300 रुपये और ब्रॉकली 400 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement