Advertisement

NPPA: 128 दवाओं की नई कीमतें तय, आइब्रुफेन-पैरासिटामोल समेत ये दवाएं लिस्ट में शाम‍िल

एनपीपीए की लिस्ट में शामिल अन्य प्रमुख दवाओं की बात करें तो आइब्रुफेन की 400 एमजी (Ibuprofen 400MG) वाली गोली अब 1.07 रुपये में बेची जा सकती है. इसके साथ ही Cetirizine की गोली के लिए 1.68 रुपये की कीमत तय की गई है.

पैरासिटामोल-आइब्रूफेन समेत कई दवाओं की कीमतों में संशोधन पैरासिटामोल-आइब्रूफेन समेत कई दवाओं की कीमतों में संशोधन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

सरकार ने 128 दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है. इसमें एंटीबायोटिक और एंटीवायरल दवाएं शामिल हैं. राष्ट्रीय औषधि मूल्य-निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर तय की गई अधिकतम कीमतों की जानकारी शेयर की है. जिन दवाओं की कीमत में बदलाव किया गया है, उनमें पैरासिटामोल, आइब्रूफेन, एमॉक्सिसिलिन समेत अन्य को शामिल किया गया है. 

ये खास दवाएं लिस्ट में शामिल
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दवाओं की कीमतों पर नजर रखने वाले रेगुलेटर NPPA ने इनमें एमॉक्सिसिलिन और क्लेवुलेनिक एसिड के एंटीबायोटिक इंजेक्शन, वैंकोमाइसिन, दमा के रोग में इस्तेमाल होने वाली सैल्बुटेमोल, कैंसर की दवा ट्रैस्टुजुमैब, दर्द निवारक दवा Ibuprofen और बुखार में दी जाने वाली Paracetamol को अपनी लिस्ट में शामिल किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, Amoxicillin के कैप्सूल की कीमत 2.18 रुपये, जबकि Cetirizine की गोली के लिए 1.68 रुपये की कीमत तय की गई है. 

Advertisement

Ibuprofen अब इतने रुपये में मिलेगी
एनपीपीए की लिस्ट में शामिल अन्य प्रमुख दवाओं की बात करें तो आइब्रुफेन की 400 एमजी (Ibuprofen 400MG) वाली गोली अब 1.07 रुपये में बेची जा सकती है. इसके अलावा पैरासिटामोल, फेनिललीफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड, डाइफेनहाइड्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड और कैफीन की गोली के लिए रिटेल प्राइस 2.76 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही Amoxicillin और Clavulanic एसिड इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 90.38 रुपये रखी गई है. 

डायबिटीज की दवाओं में भी बदलाव
राष्ट्रीय औषधि मूल्य-निर्धारण प्राधिकरण अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि दवा बनाने वाली कंपनियां सरकार की ओर से तय की गई इसी कीमत पर अपनी दवाओं को बेचेंगी. हालांकि, इन सभी दवाओं के ये दाम बिना जीएसटी दरों के हैं. NPPA ने औषधि कीमत नियंत्रण आदेश (DPCO), 2013 के तहत 12 अधिसूचित संयोजनों की रिटेल कीमतें भी तय कर दी हैं. डायबिटीज (Diabetes) रोगियों को दी जाने वाली Glimepiride, Voglibose और Metformin संयोजन वाली एक गोली के लिए मूल्य 13.83 रुपये तय किया गया है.

Advertisement

1997 से काम कर रहा NPPA
गौरतलब है कि साल 1997 में स्थापित राष्ट्रीय औषधि मूल्य-निर्धारण प्राधिकरण यानी NPPA औषधि उत्पादों की कीमतें निर्धारित और संशोधित करने के साथ ही डीपीसीओ के प्रावधानों को लागू करने व नियंत्रित दवाओं की कीमतों पर नजर रखने का काम भी करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement